Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना। पूरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से खूब रन निकले. अब उनके विश्व कप में अपने प्रदर्शन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स 2024 में एलन बॉर्डर मेडल जीता है। लेकिन मेडल जीतने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में हैं.
Mitchell Marsh ने की फिर अश्लील हरकत
अवार्ड सेरेमनी के दौरान जब मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के नाम की घोषणा की गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपनी पत्नी ग्रेटा के सब के सामने ही किस कर लिया. उनकी ये हरकत अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. मैडल जीतने के बाद उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा,
“मैंने वास्तव में इसके बारे में तब तक कभी नहीं सोचा था जब तक कि कुछ लोग मुझ पर हावी नहीं हो गए थे और उन्हें लगा था कि मैं इसे जीतने जा रहा हूं, और फिर मैंने सोचना शुरू कर दिया कि शायद मेरे पास एक मौका है। मैंने दोपहर के भोजन में चार बियर पी, बेहतर होगा कि मैं वहीं रुक जाऊं।”
"I'm a bit fat at times and I love a beer…"
Mitch Marsh's acceptance speech had it all! #AusCricketAwards pic.twitter.com/E98c88wU4j
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 31, 2024
स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को छोड़ा पीछे
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने दो शतक बनाए, जिसमें पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 177* रन भी शामिल है। कुल मिलाकर, उन्होंने साल 2023 में 20 वनडे मैच खेले, जिसमें 47 से अधिक की औसत से 858 रन बनाए। मार्श ने 2023 में खेले गए तीन टी20I में 186 रन बनाए। स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस अन्य 2 नॉमिनेटेड खिलाड़ी थे. लेकिन मार्श ने दोनों को बड़े पॉइंट से पीछे छोड़ दिया। 10 वर्षों में एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बन गए।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का भी गुरु निकला उनका दुश्मन भारतीय खिलाड़ी, 9 महीनों की जगह सिर्फ 7 महीनों में कर दिया बच्चा
चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी