Rohit Sharma

आईपीएल के 15वें सीजन में अलग नजारा देखने को मिल रहा है। जहां इस सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम Mumbai Indians अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाई है, तो वहीं नई टीमें इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है। वहीं इस सीजन का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MIvsPBKS) के खिलाफ 13 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं ये मैच मुंबई टीम के कप्तान Rohit Sharma के लिए काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इस मैच के जरिए अपना खाता खोलना चाहेंगी, वहीं दूसरी ओर इस मैच में Rohit Sharma अपने एक बड़े रिकॉर्ड के नजदीक हैं, और अगर इस मैच में इस आकंडे को छू लेते है तो वे आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे। आइये बातते है विस्तार से।

इस रिकॉर्ड के नजदीक है MI कप्तान Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल आईपीएल के 23वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल आमने-सामने नजर आएंगे। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जहां मुंबई टीम को इस मैच के जरिए अपनी पहली जीत की उम्मीद होंगी, तो वहीं पंजाब टीम को अपनी जीत बरकरार रखनी होंगी। इसके साथ ही ये मैच मुंबई कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास हो सकता है।
Rohit Sharma
बता दें हिटमैन रोहित के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकार्ड्स हैं, जिनमे सबसे बड़ा है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान का रिकॉर्ड। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में Rohit Sharma एक और रिकॉर्ड के नजदीक खड़े हैं। रोहित ने आईपीएल में 217 मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक खेले सभी सीजन में कुल 499 चौके लगाए हैं। यानी वह 1 चौका लगाते ही लीग में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले पांचवे आईपीएल प्लेयर बन जाएंगे। आइये जानते हैं अभी तक 500 चौके किन बल्लेबाजों ने लगाए हैं:-
  1. शिखर धवन – 668* चौक
  2. विराट कोहली – 554* चौके
  3. डेविड वार्नर – 532* चौके
  4. सुरेश रैना – 506 चौके

मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश

Rohit Sharma

बता दें आईपीएल में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का ये सीजन काफी खराब नजर आ रहा है। जहां मुंबई इंडियंस की शुरुआत आईपीएल में बेहद ख़राब रही है, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शुरुआत 4 मैच गवाए हैं। हालांकि एक सीजन में ऐसी ही शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने ख़िताब भी जीता था, यानी टीम के पास वापसी करने की क्षमता है। वहीं आज के मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की झोली में जीत जाती है या नहीं?