New York Mi Beat Los Angeles Knight Riders By 105 Runs
New York MI beat Los Angeles Knight Riders by 105 runs

MLC 2023: संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2023 (MLC 2023) की शुरुआत हो चुकी है, एक से बढ़कर एक तगड़े मैच भी देखने को मिल रहे हैं। अभी तक की बात करें तो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 6 टीमें अपने-अपने 2-2 मैच खेल चुकी हैं और अंक तालिका भी बेहद रोमांचक होती जा रही है। टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार दिन की सुबह तगड़े को ही होते हैं। हाल ही में मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) का एक मैच समाप्त हुआ है। जिसमें कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल एक दुसर के आमने सामने खड़े हुए थे और यहाँ पर कीरोन पोलार्ड ने बाजी मार ली।

कीरोन पोलार्ड की टीम ने दिया बड़ा टारगेट

भारतीय बल्लेबाजों ने Mlc में कटाई नाक, जीरो पर हुए सभी आउट, तो पोलार्ड की टीम ने 105 रन से जीता मैच 

आपको बताते चलें कि कीरोन पोलार्ड की मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) की टीम भी आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ही न्यू यॉर्क एमआई है। इस मैच में न्यू यॉर्क एमआई का सामने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (NYMI vs LAKR) के साथ हुआ। मुकाबले में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम में शुरुआत तो बढ़िया की थी, लेकिन ये शुरुआत 2 ओवर तक ही बढ़िया रही।

तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया था। जिसके बाद न्यू यॉर्क एमआई पारी लड़खड़ाने लगी। निकोलस पूरन (37 बॉल में 38 रन) और टिम डेविड (21 बॉल में 48 रन) ने मैच में कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को भी आगे बढ़ाया। कीरोन पोलार्ड इस मैच में मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गेंदबाजों के बारे में बात करें तो कॉर्न ड्राई, अली खान और एडम जेम्पा ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए 2-2 विकेट लिए।

50 रनों पर ढेर हुए नाइट राइडर्स

Kieron-Pollard

MLC 2023: गौरतलब है कि 151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे शाहरुख खान के नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही घटिया हुई और इसका अंत उससे भी घटिया हुआ था। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने जरूर 26 बॉल में 26 रन बनाए थे, लेकिन उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कोई खास संघर्ष नहीं किया। कोई भी अन्य खिलाड़ी 5 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया। लिहाजा पूरी टीम 50 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। न्यू यॉर्क एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा, कीरोन पोलार्ड, एहसान आदिल और नोथुश केनजिगे ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़ें:- धनश्री वर्मा ने किया सनसनीखेज खुलासा, युजवेंद्र चहल से नहीं बल्कि इस क्रिकेटर से करना चाहती थी शादी 

दिलीप ट्रॉफी में सूर्या और चेतेश्वर पुजारा ने फिर कटाई नाक, नौसिखिया की गेंदों पर सस्ते में लौटे पवेलियन