कैफ ने चुनी ऑल-टाइम Ipl प्लेयिंग Xi, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर

Mohammad Kaif: आईपीएल 2022 में लगभग मुकाबले खेले जा चुके है. दुनिया भर में इस क्रिकेट लीग को लेकर सभी लोग उत्साहित है. इस लीग में इंडिया के ही नहीं बल्कि अलग अलग देशों के खिलाडी हिस्सा लेते है. ऐसे में इंडिया की सबसे बड़ी लीग को लेकर दिग्गज बयान देते रहते है. आज टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक आल टाइम बेस्ट प्लेयिंग XI को चुना है. इस लिस्ट में कैफ ने कुछ ऐसे चुनाव भी किये है जो आपको हैरान कर देगा. चलिए नजर डालते है मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) द्वार चुनी प्लेयिंग XI पर:

आल टाइम प्लेयिंग XI पर कैफ ने दिया ये बयान

कैफ ने चुनी ऑल-टाइम Ipl प्लेयिंग Xi, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर

मोहम्मद कैफ की ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल, धोनी, रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. कैफ ने अपनी इस खास XI को लेकर कहा,

“गेल आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, जब भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया है, वह गेम-चेंजर साबित हुए हैं और काफी रन भी बनाए हैं. रोहित शर्मा सालों से खेल रहे हैं और टीम को पांच खिताब भी जिता चुके हैं. विराट कोहली तो किंग कोहली हैं ही. उनके नाम बहुत सारे आईपीएल रन दर्ज हैं.”

टीम की कमान मिली इस पूर्व खिलाडी को

कैफ ने चुनी ऑल-टाइम Ipl प्लेयिंग Xi, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी टीम में ओपनिंग के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और रोहित शर्मा को जगह दी है. रोहित और गेल इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा आक्रमक बल्लेबाज़ साबित होते है. विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिसको टीम में नंबर तीन पर जगह दी गयी है. इन तीनों खिलाड़ियों को कैफ ने अपने टॉप ऑर्डर में रखा है.

कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले स्टार बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को जगह दी है. वहीं पांचवें नंबर पर कैफ की टीम में एबी डिविलियर्स को जगह दी गई है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने अपनी टीम का विकेटकीपर और कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा आंद्रे रसेल को कैफ ने टीम का ऑलराउंडर चुना है.

Mohammad Kaif की प्लेइंग 11:

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

और पढ़े:

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू

ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़

"