Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों निजी कारणों के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। पूर्व भारतीय कप्तान मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते है,विराट ने क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन से अपना दबदबा बनाया हुआ है,कई महत्वपूर्ण मौकों पर विराट कोहली ने अपनी बदौलत टीम इंडिया (Team India) को मैच जिताएं है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है। जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पिछले कुछ सालों सीमित ओवर के खेल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक स्टार खिलाड़ी उभरकर सामने आयें है। यह टी20 में पाकिस्तान टीम की पारी की शुरुआत करते है तो वहीं वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते है। जब उनसे यह पूछा गया की दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग भूमिका को किस तरह निभाते है? इस पर उन्होंने जवाब दिया की,,
“सबसे पहले आप जिन टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वे उस (भूमिका) को सामने रखते हैं और यदि आप उस मामले में अपने बारे में सोचते हैं… जो खिलाड़ी ऐसा सोचते हैं कि मुझे खुद को बचाने दो, वह ज्यादा दूर नहीं जाएंगे। वे खिलाड़ी जो औसत देखते हैं औसत खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने आगे बात करते हुए हुए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए कहा की,,
यदि कोई प्रदर्शन कर रहा है तो यह लोगों के देखने के लिए आंकड़ों में होगा, जैसे कि भारत के विराट कोहली करते हैं, वह अपना औसत बढ़ा रहे हैं लेकिन वह उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं क्योंकि औसत खिलाड़ी औसत को देखते हैं और बड़े खिलाड़ी देखेंगे टीम और स्थिति पर और मेरा ध्यान इस बात पर रहता है कि टीम की आवश्यकता क्या है।”
आज भी हर फॉर्मेट में दबदबा रखते है Virat Kohli
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इशारों ही इशारों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) की तारीफ की है। आपको जनक्री के लिए बात दें किसी समय में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक का हुआ करता था लेकिन 3 सालों के खराब दौर के समय में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में औसत बहुत नीचे आ गई थी अब टेस्ट क्रिकेट फिर से विराट कोहली की औसत 49.1 है। अगर टेस्ट क्रिकेट में भी इनकी औसत 50 की हो जाती है तो फिर से विराट कोहली की तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक की हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : 84 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट के जख्मों पर ये 15 खिलाड़ी लगाएंगे मरहम