Mohammed Shami: टीम इंडिया को अगली द्विपक्षीय श्रृंखला बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश का सामना करना चाहेंगे।
Mohammed Shami की होगी वापसी

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो सकती है। वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही अपनी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई और इन दिनों बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहेबिलिटेशन के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं।
भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का भी कहना है कि शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वापसी कर सकते हैं।
ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है, जो अपने बेटे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते थे। ऐसे में बांग्लादेश के सामने भारत को घर में हराना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि इस घरेलू श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी हो सकती है।
भारत का संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके इन 2 खिलाड़ियों की होगी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से छुट्टी, गंभीर नहीं देंगे मौका