मोहम्मद शमी ने खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा और अजित अगरकर चाहकर भी नहीं बचा पाएंगे

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) सफर अब तक बेहद शानदार रहा है. टीम ने अपने छह में से छह मैच जीते हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उनके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी टीम में वापसी हुई है और वह भी अपनी लय में नजर आ रहे हैं. शमी ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैच खेले हैं और 9 विकेट लिए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द प्लेयर बने। शमी ने अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन शमी ने एक खिलाड़ी की जगह खत्म कर दी है. आइये जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.

Mohammed Shami ने खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में टीम में जगह मिली थी. लेकिन शमी ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिली है. शार्दुल को अब तक केवल 3 मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान वह केवल दो विकेट लेने में सफल रहे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह शमी को मौका दिया. ऐसे में शमी ने खुद को साबित किया है और शार्दुल की जगह अपनी जगह पक्की कर ली. अब शार्दुल को आगे के मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

Team India
Shardul Thakur

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का अगला मैच वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ है। इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के साथ मैच खेलना है. ऐसे में टीम अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं. इस विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है, वहीं केएल राहुल मध्यक्रम में भी टीम को स्थिरता प्रदान कर रहे हैं. गेंदबाज़ों ने भी अपना कमाल दिखाया है. तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी अपनी लय में दिख रहे हैं। वहीं, बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा भी टीम को विकेट दिला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मरीन ड्राइव पर मुंह छुपाकर सूर्यकुमार यादव बने कैमरामैन, फैन ने दिया बल्लेबाजी सुधारने की सलाह, मजेदार वीडियो वायरल 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, तो ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

"