Mohammed Shami Trolled After Bowling 5 Wides
Mohammed Shami

Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। मगर इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Mohammed Shami ने की खराब शुरुआत

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दरअसल, मोहम्मद शमी को मैच का पहला ओवर डालने का मौका दिया गया। मगर वे कुछ खास लय में नजर नहीं आए। बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले शमी (Mohammed Shami) पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने अपना यह ओवर खत्म करने के लिए 11 गेंदें इस्तेमाल की। इसका मतलब है कि उन्होंने कुल 5 वाइड बॉल फेंकी। भले ही शमी ने बल्ले से 1 रन दिया लेकिन वाइड बॉल के चलते पाकिस्तान ने पूरे 6 रन बटोर लिए।

यह भी पढ़ें: CT 2025: कोहली या गिल नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, सिर्फ 19 पारियों में ही कर दी थी धुनाई

जमकर ट्रोल हो रहे हैं Mohammed Shami

इस खराब शुरुआत के कारण मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा शमी चाहे कितनी भी वाइड गेंदें डाल लो, लेकिन भारत ही मैच जीतेगा। यहां यूजर ने शमी पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया। आप भी इन पोस्ट को नीचे देख सकते हैं –

 

 

 

 

चोटिल हुए Mohammed Shami

इस खराब शुरुआत के बाद शमी ने कुछ और ओवर डाले, लेकिन इस बार उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। इतना ही नहीं उन्हें फिटनेस संबधी कुछ समस्याएं भी हो रही थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस खबर से फैंस को काफी चिंता में डाल दिया, लेकिन कुछ देर बाद शमी मैदान पर लौट आए और उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच तय हुआ भारत का नया टी20 कप्तान, सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा कमान