Mohammed Shami Will Be Out Of The Match Against South Africa, This Player Will Replace Him

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. श्रीलंका के खिलाफ 302 रन की बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. शमी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इस वर्ल्ड कप में वह काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के अगले मैच में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है

Mohammed Shami की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद उन्हें अगले मैच के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट उनकी जगह एक बार फिर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है. दरअसल, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में अगर टीम अपना अगला मैच हार भी जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए टीम मैनेजमेंट अपनी बेंच स्ट्रेंथ चेक कर सकती है. ऐसे में कुछ और खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. शमी फॉर्म में हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट अब उन्हें सीधे सेमीफाइनल में खिलाने के बारे में सोच सकता है.

सेमीफइनल में पहुंची टीम इंडिया

Team India

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब टीम मैनेजमेंट अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच सकता है. टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को एक या दो मैचों के लिए आराम दे सकता है. ऐसे में खिलाड़ियों पर भार भी कम होगा. सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद टीम मैनेजमेंट अब इस पर विचार कर रहा है. खासकर तेज गेंदबाजों के लिए ये जरूरी है.

यह भी पढ़ें: मैच में बने कुल 23 बड़े रिकार्ड्स, 5 विकेट लेकर शमी ने रचा इतिहास, तो कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: सालों बाद सनी देओल ने ‘कॉफी विद करण’ में हेमा मालिनी की बेटियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘वो मेरी कोई..’