Mohammed Shami: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज है। दोनों देशों के बीच 19 सितम्बर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही खेल के मैदान से दूर हैं। हालांकि, अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे धमाल
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक राष्ट्रीय टीम में वापस लाने का लक्ष्य रखा गया है। फ़िलहाल वे नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। संभवतः वे आगामी दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शमी 5 सितम्बर से शुरू हो रहे दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन में ईस्ट जोन की तरफ से हिस्सा ले सकते हैं।
डोमेस्टिक के आधार पर किया जाएगा चयन
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को फिट साबित करने के लिए सम्भतः घरेलू क्रिकेट में कम से कम एक मैच खेलना होगा। हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकि है।
आपको बता दें कि शमी को वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एंकल इंजरी से जूझना पड़ रहा है, जिसकी उन्होंने सर्जरी भी करवाई है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले महीने से ही नेट्स पर गेंद डालना शुरू किया है।
भारत के लिए हैं बहुमूल्य
33 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के लिए बहुमूल्य हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट विकेट झटके हैं। इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में भी उनके आंकड़ें जबरदस्त हैं। शमी ने 101 वनडे मुकाबलों में 23.68 की औसत और 5.56 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 195 विकेट, जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 सफलताएं हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके इन 2 खिलाड़ियों की होगी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से छुट्टी, गंभीर नहीं देंगे मौका