Mohammed Siraj: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए आईपीएल 2024 के 25वें मैच में एक दिल को छू लेने वाला वाक्या देखने को मिला। मैच भले ही मुंबई ने जीता, लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हो रहे हैंडशेक के दौरान रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिसकी हर कोई सरहाना कर रहा है। हालांकि इस दौरान वह भावुक भी हो गए। अब पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुमराह के सामने झुका Mohammed Siraj का सिर
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से जीत का परचम लहराया। मैच के बाद जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने लगे तब आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को नमन कर उनके आगे अपना सिर झुका दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वाक्या इसलिए खास बन गया क्योंकि बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे और उनकी यही धारदार गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स की हार का एक मुख्य कारण बनी।
वहीं, दूसरी ओर सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 3 ओवरों में 37 रन लुटा दिए। लेकिन, मैदान पर मिली हार के बावजूद सिराज ने खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। वह जानते थे कि बुमराह ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की है और उन्होंने अपने भारतीय साथी खिलाड़ी को सम्मान देने में कोई कोताही नहीं की। लेकिन सिराज को गले लगाता हुए मियां मैजिक काफी इमोशनल दिखाई दिए। ऐसे में फैंस उनके कमबैक को लेकर भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दें रहे हैं। वहीं, सिराज के इस खास अंदाज को क्रिकेट जगत और फैन्स ने खूब सराहा।
Should we bow? Yes, he’s a KING 💙 pic.twitter.com/euDJAJgcsv
— Mumbai Indians TN (@MumbaiIndiansTN) April 11, 2024
Mohammed Siraj आईपीएल 2024 में हुए फ्लॉप
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले मुहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का ये सीजन बेहद की ख़राब जा रहा है। सिराज धीरे धीरे इस टीम के लिए बोध बनते जा रहें है। मियां भाई ने इस आईपीएल 2024 में अबतक 6 मैचों में 10.41 की इकॉनमी से कुल 4 विकेट चटकाएं है ।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर चहल को दिया झटका, तो विराट कोहली का ऑरेंज कैप की दौड़ में दबदबा