दुनिया की सबसे सफल और आकर्षक T20 लीग IPL में अभी तक 14 सीज़न हो चुके है और 26 मार्च से Tata IPL 2022 की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट के इस इंडियन फेस्टिवल में आपको ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी तो देखने को मिलती है साथ ही हैट ट्रिक लेने वाले शानदार परफॉरमेंस भी दिखाई देते है. पर हम आज बात करेंगे फ़ील्डिंग की क्योकि T20 मैच में हर रन और विकेट काफी महत्वपूर्ण होता है.
आपने IPL में बाउंड्री पर उड़ कर कैच पकड़ते हुए काफी खिलाडियो को देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है की IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड किस खिलाडी के पास है? तो चलिए नज़र डालते है आईपीएल में शानदार फील्डिंग से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले टॉप 5 प्लेयर्स पर:
5. Virat Kohli – 84
आईपीएल की सबसे ज्यादा लोक्रप्रिय टीम में से एक Royal Challengers Bangalore की टीम के स्टार प्लेयर और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते है. कोहली ने अभी तक IPL रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही खेले है. विराट कोहली टीम के हमेशा ही काफी एक्टिव रहते है चाहे बात हो बल्लेबाज़ी की या फ़ील्डिंग की. कोहली ने 208 मैचों में 84 कैच पकडे है.
4. AB De Villiers – 90
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है साउथ अफ्रीका के Mr. 360 एबी. डी. विलियर्स ने IPL में RCB और DD की तरफ से खेल चुके है. 2008 में आईपीएल कैरियर की शरुआत करने वाले ABD को उनकी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है. काफी बार उन्होंने बाउंड्री या उसके पास में काफी आकर्षक कैच लिए है. डी विलियर्स ने अभी तक 184 मैच खेलकर 90 कैच लपके है.
3. RG Sharma – 91
आईपीएल में बेस्ट फ़ील्डिंग करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट के तीसरे नंबर पर जिस खिलाडी का नाम आता है वो है इंडियन क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा का. रोहित ने 5 बार IPL के ख़िताब को जीतने में सिर्फ बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है. उन्होंने 214 मैचों में 91 कैच पकडे है. हम बता दे की रोहित शर्मा मुंबई के अलावा Deccan Chargers की तरफ से भी खेल चुके है.
2. KA Pollard – 96
आईपीएल में वेस्ट इंडीज के खिलाडियों की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. ऐसे ही एक प्लेयर है किरोन पोलार्ड. पोलार्ड आईपीएल की शुरुआत से ही मुंबई इंडियन के लिए खेलते आये है. उन्होंने 2010 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और तब से 179 मैचों में वो 96 कैच लपक चुके है. पोलार्ड टीम में एक बेहतरीन आल राउंडर के तौर पर शामिल है और लम्बे कद की वजह से तेज़ बैटिंग के अलावा बाउंड्री पर अच्छे कैच लेने में भी माहिर है.
1. SK Raina – 109
सुरेश रैना यानि की Mr. IPL सिर्फ आईपीएल में ही नहीं इंडियन टीम के लिए भी आकर्षक फ़ील्डिंग के लिए भी जाने जाते है. रैना ने आईपीएल में अभी तक 205 मैच खेले है जिसमे वो 100 से ज्यादा कैच लेने वाले पहले खिलाडी है. उन्होंने 109 कैच अभी तक पकडे है. रैना IPL में इस साल भाग नहीं ले पा रहे है. पर अभी भी उनके 100 कैच के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पा रहा है.
यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक
20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम
IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है