Ms-Ddhoni-Invest-200-Crore-In-Blu-Smart-Ev

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब मैदान के बाहर भी अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. मैदान में तो फैन्स का दिल लुभाने वाले धोनी रिटायर होने के बाद अपना बिजनेस बढ़ाने का मन बना चुके हैं. कईं कंपनियों में इन्वेस्ट करने के बाद धोनी ने नई कंपनी में इन्वेस्ट किया है. यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रिक वाहन टैक्सी कंपनी (Blu Smart) है. जिसमें धोनी ने अपनी हिस्सेदारी दायर की है.

MS Dhoni से मिला इस इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को साथ

Blu Smart

दरअसल देश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली गुड़गांव स्थित इलेक्ट्रिक वाहन ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) ने 200 करोड़ रुपए (24 मिलियन डॉलर) की फंडिंग हासिल की है. ब्लूस्मार्ट को फंडिग के पहले दौर में एमएस धोनी जैसे नए निवेशकों से भी फंडिग हासिल हुई है. ‘प्री-सीरीज बी रिव्यू’ दौर में रिस्पॉन्सिबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स एजी जैसे मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ रीन्यू के ट्रस्टी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा और एमएस धोनी (MS Dhoni) फैमिली ऑफिस जैसी नई निवेशकों ने भी भागीदारी की.

टैक्सी कंपनी ब्लू स्टार में धोनी का बड़ा इन्वेस्ट

Blu Smart

यह घोषणा स्विट्जरलैंड स्थित एसेट मैनेजर रेस्पॉन्सिबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स एजी कंपनी द्वारा चार महीने बाद की गई है जो 25 मिलियन डॉलर (लगभग 208 करोड़ रुपए) तक का निवेश करेगी. कंपनी के अनुसार, यह ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) को अपने संचालन का विस्तार करने और भारत के बड़े शहरों में ईवी वाहनों का संचार करने में सहायता करेगा. ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) के सह-संस्थापक पुनीत गोयल ने कहा, ‘हमारे 2.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का फण्ड हासिल करना ई-परिवहन जैसे सेक्टर और ईवी प्रोफाइल को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’ इसी बिजनेस में मुनाफा देखते हुए अब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बड़ी रकम लगा दी है।

MS Dhoni ने बिजनेस पर दिया बड़ा बयान

Blu Smart

वहीं पूर्व क्रिकेटर एम.एस. धोनी (MS Dhoni) ने कहा, ‘ब्लूस्मार्ट के सतत व्यापार मॉडल में निवेश करना सिर्फ एक कंपनी का समर्थन करना नहीं बल्कि यह एक ऐसे बदलाव का हिस्सा बन रहा है जो परिवहन के भविष्य को आकार देता है.’ बता दें ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) ने हाल ही में ₹550 करोड़ ( $65 मिलियन) का वार्षिक टर्न ओवर पार कर किया है. अब तक इक्विटी में 200 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है और अग्रणी विकास वित्तीय सहायता (डीएफआई) द्वारा 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है तथा नई आर्थिक क्षमता हासिल की गई है.

ब्लू स्टार ने हासिल कि 200 करोड़ की फंडिंग

Blu Smart

ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) कंपनी के बारे में जानकारी दें कि इस कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी. ओला और उबर की तरह ही यह विशेष रूप से इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग करके टैक्सी सेवाएं प्रदान करता है. वर्तमान में कंपनी की सेवा नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और बैंगलोर जैसे शहरों में है. इसके अलावा ब्लूस्मार्ट (Blu Smart) ने पिछले जून में दुबई में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म सेवा भी शुरू की है. कंपनी की योजना 2024 के अंत तक मुंबई में भी कैब सेवा शुरू करने की है.

दिल्ली, बेंगलुरु समेत कईं शहरों में हो चुकी है सेवा शुरू

Blu Smart

यह ऑटोमोबाइल क्षेत्र में धोनी का कम से कम तीसरा निवेश होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के कुछ अन्य निवेशों में इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता ईमोटर, पुरानी कारों के सेलर कार्स24 और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म अकाउंटबुक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : धोनी से कप्तानी लेने के बाद विकेट के पीछे से भी विकेट लेंगे रुतुराज गायकवाड़, CSK कप्तान ने फैंस को दिया झटका