Ms Dhoni Drives Sreesanth On The Road, Video Goes Viral
MS Dhoni drives Sreesanth on the road, video goes viral

MS Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं । कभी वह खेतों में ट्रैक्टर चलाते हुए नज़र आते हैं तो कभी अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर एस श्रीशांत के साथ बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ एमएस धोनी का बाइक चलाते हुए वीडियो

Ms Dhoni And S. Sreesanth
Ms Dhoni And S. Sreesanth

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बाइक के काफी शौकीन हैं। जिसके चलते उनके रांची स्थित घर पर ढेरों शानदार बाइक का कलेक्शन है। इतना ही नहीं बल्कि बाइक्स के साथ माही लग्जरी कारों के भी बेहद दीवाने है। इसलिए उनके पास हर मॉडल की कार मौजूद है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। जिसमें वह क्रिकेटर एस श्रीशांत के साथ सड़कों पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्हें इस तरह ट्रैफिक में देख कर लोग सेल्फी लेने लगते हैं। बता दें कि वायरल होते इस वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान ड्राइव कर रहे हैं तो श्रीशांत पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं। बहरहाल, फैंस को माही का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा हैं और वह लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं।

WTC फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इतने महीनों के लिए छोड़ी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार जीता IPL 2023 का खिताब

Ms Dhoni
Ms Dhoni

गौरतलब है कि इस साल का IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अगुवाई में अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ माही की टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवी बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि मुंबई इंडियस भी आईपीएल का खिताब पांच बार अपने नाम कर चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे। हालांकि, इस बीच वह साल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जॉएंट्स का भी हिस्सा रहे हैं। लेकिन बाद में वह एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में शामिवल हो गए थे और आईपीएल 2010 का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2011,  2018,  2021 और 2023 का टाइटल जीता।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़े: ‘मैंने यहाँ तक पहुंचाया था…’ WTC फाइनल में न खिलाने पर अश्विन ने रोहित-द्रविड़ को सुनाई जमकर खरी-खोटी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...