MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है. उसी में एक खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसने बिहार के कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
दरअसल भागलपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट के बीच यह मामला सामने आया है. इस पूरी घटना के बाद क्रिकेट जगत के साथ-साथ लोगों में भी दहशत का माहौल नजर आ रहा है.
MS Dhoni: घर में घुसकर दबंगों ने गोली से भूना
हम यहां धोनी (MS Dhoni) के जिस साथी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं प्रभु नारायण मंडल थे जो की जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. यह अपने भाई और कुछ लोगों के साथ भारत- पाकिस्तान मैच देख रहे थे. इसी दौरान जिस युवक ने इन पर गोली चलाई, वह वहां आया और मैच देखने लगा. मैच समाप्त होने के बाद आरोपी टीएनबी लॉ कॉलेज का छात्र संजीव झा वहां से चला गया और फिर वापस आया और प्रभु नारायण मंडल पर फायरिंग कर दी.
इस दौरान उनके सीने में एक गोली लग गई जिसके बाद गोली मारने वाला युवक वहां से फरार हो गया. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सालों पुराना है विवाद
ये वही संजीव झा है जो 2017 में अरुण मंडल पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है. उस साल प्रभु नारायण ने भी उसकी पिटाई की थी जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी हो गई. दरअसल हत्या की वजह कॉलेज के बगीचे से जुड़े 12 लाख रुपए के बकाया विवाद को भी माना जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान संजीव पहले से ही प्रभु नारायण को गोली मारने की प्लानिंग कर चुका था तभी उसने अचानक घुसकर सीने में ताबड़तोड़ गोलियों से वार करना शुरू कर दिया.
MS Dhoni के साथ खेल चुके हैं मैच
आपको बता दे कि प्रभु नारायण मंडल भागलपुर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ सद्भावना कप मैच में क्रिकेट खेल चुके थे जहां प्रभु नारायण मंडल भागलपुर में टीएनबी कॉलेज के हेड क्लर्क और जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं, जिनके साथ हुई इस घटना के बाद लोग काफी ज्यादा दहशत में है.