Ms-Dhonis-Headache-Increased-Amid-Ipl-2024-This-Dreaded-Player-Is-Out-It-Is-Now-Difficult-For-Chennai-Super-Kings-To-Win

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, फैंस इस बात से काफी खुश थे कि उन्हें इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी देखने को मिली. चेन्नई टीम का अगला मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. लेकिन इस मैच से पहले चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गया है, जिसके बाद चेन्नई टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

Chennai Super Kings को बड़ा झटका

Mustafizur Rahman

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) बांग्लादेश वापस लौट गए हैं और शुक्रवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के आगामी मुकाबले को मिस कर सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है की मुस्तफिजुर वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए अपना वीजा प्राप्त करने के लिए अपने देश वापस गए हैं.

Chennai Super Kings को मिली गेंदबाजी में धार

Chennai Super Kings

मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अपनी कटर और अतिरिक्त गति से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की गेंदबाजी लाइनअप को अतिरिक्त धार दी है। उन्होंने तीन मैचों में 15.14 की औसत और 8.83 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट लिए हैं और अब तक पर्पल कैप अपने नाम बरकरार रखी है। वह आईपीएल 2024 की नीलामी में नीलाम होने वाले एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट लिए थे.

VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम ने कसी कमर, कड़ी धुप में सेना के साथ किया अभ्यास

कौन होगा Mustafizur Rahman विकल्प

Mustafizur Rahman

मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स के खिलाफ श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर महेश थीक्षाना को वापस टीम में शामिल कर सकती है. इंग्लैंड के ऑफस्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली सीएसके के लिए दूसरे विदेशी विकल्प हैं। अब सीएसके को मुस्तफिजुर और मथिशा पथिराना की जोड़ी को तोड़ना पड़ सकता है. इन दोनों ने अब तक डेथ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है.

यह भी पढ़ें: RCB को रौंदकर LSG ने की टॉप-4 में एंट्री, तो गुजरात समेत इन 3 टीमों का नुकसान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

"