वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए थे। वहीं भारतीय टीम लगातार तीनों फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका दे रही है। उनमें से एक तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी हैं। बता दें कि युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट के स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं त्रिनिदाद में आयोजित हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की सदियों की तपस्या को फल मिला और उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का अवसर भी मिला है।
मुकेश कुमार माँ के सामने हुए इमोशनल

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टेस्ट में डेब्यू करने से पहले भारत की कैप हाथ में पकड़ाई। यह उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास मूमेंट रहा। वहीं अब बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा चर्चित प्लेचफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें युवा गेंदबाज अपनी मां के साथ बात कर रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिख रहा है कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपनी मां को फोन लगाते हैं। वह फोन पर कहते हैं कि मां आपका तमाम पूजा पाठ करना अब आखिर कार काम आ गया है। वहीं युवा तेज गेंदबाज की मां उनसे इस दौरान कहती हैं कि हमेशा खुश रहो, खूब आगे बढ़ो हमारा आशीर्वाद तो तुम्हारे साथ ही है। इस दौरान गेंदबाज खुशी के साथ-साथ इमोशनल भी दिखाई दिए।
आईपीएल में कर चुके हैं कमाल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का आईपीएल 2023 ही आईपीएल का डेब्यू सीजन रहा था। वहीं इस दौरान उन्हें करोड़ों रुपये देकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 10 ही मैच खेले थे और जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए थे। इसके साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में युवा तेज ने अपने प्रदर्शन से सबको बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। कल भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करने का जब मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया और 4 ओवरों में मात्र 10 ही रन दिए।
ये देखिए पूरा वीडियो:-
https://www.instagram.com/reel/Cu-EHANN021/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dbb1fe6c-8849-4bf8-9883-cb855a05fc79
इसे भी पढ़ें:- रोहित-अगरकर के साथ दोस्ती ने बचाया इस खिलाड़ी का करियर, सुपर फ्लॉप होने के बावजूद मिल रहा है बार-बार मौका
सिगरेट के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते हैं ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक छोटी गोल्ड