IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) मुंबई ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। फ्रैंचाइज़ी ने 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी है। यह पाँच बार की चैंपियन टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत है। हालांकि मुंबई के इस फैसले से फैंस भी चौंक गए हैं, क्योंकि टीम की कमान इससे पहले हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। हालांकि फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह अनुभवी खिलाड़ी IPL 2026 में टीम को सफलता कैसे दिलाता है…
IPL 2026 से पहले 33 साल का दिग्गज बना मुंबई का कप्तान
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले मुंबई ने 33 वर्षीय दिग्गज को टीम की कमान सौंपकर फैंस को झटका दिया है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल यह टीम मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि मुंबई की रणजी टीम है, जिसकी कमान 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने घोषणा की है कि भारतीय गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीज़न में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे। यह ठाकुर का मुंबई टीम के कप्तान के रूप में पहला कार्यकाल होगा, जो उनके घरेलू कप्तानी करियर में बड़ा कदम होगा।
अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे के कप्तानी छोड़ने के बाद, टीम प्रबंधन ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कप्तान के रूप में शार्दुल ठाकुर के पिछले अनुभव को देखते हुए उन्हें मुंबई की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें-IND vs PAK फाइनल से पहले कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, 2 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल
शार्दुल को दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करने का मिला फायदा
🚨 CAPTAIN SHARDUL THAKUR 🚨
– Thakur will lead Mumbai in the Ranji Trophy 2025-26. [Gaurav Gupta] pic.twitter.com/7hoNbKbsGg
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2025
शार्दुल ठाकुर को कप्तानी का पहला अनुभव सीज़न की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी के दौरान मिला, जहाँ उन्होंने नॉर्थ जोन को सेमीफाइनल तक पहुँचाया, लेकिन सेंट्रल जोन से हारकर बाहर हो गए। ठाकुर ने कहा कि कप्तानी मुश्किल नहीं है, लेकिन अनुभव की आवश्यकता होती है।
रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए मुंबई की संभावित टीम घोषित
शार्दुल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा के साथ ही एमसीए ने प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी सीज़न के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की। संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जितेंद्र ठाकरे, विक्रांत येलिगेटी और दीपक जाधव की चयन समिति ने टीम का चयन किया।
शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की टीम 15 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। पिछले सीज़न में सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद, उनकी नज़र अपने 43वें खिताब पर होगी।
मुंबई की टीम इस प्रकार है-
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, सुवेद पारकर, सूर्यांश शेडगे, आकाश पारकर, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, रॉयस्टन डायस, प्रतीक मिश्रा, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, अथर्व अंकोलेकर और ईशान मूलचंदानी।
यह भी पढ़ें-फाइनल से पहले पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान, राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट से लिया नाम वापस