Mumbai Indians : आईपीएल 2026 से पहले 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिलीज खिलाड़ियों और रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी है। जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजियां जोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई है. वहीं, 5 बार का आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस 2026 (Mumbai Indians) ने पहले ही 5 खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर लिया है. जिन्होंने नीता अंबानी से करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन जीरो किया. चलिए तो आगे जानते हैं कि कौन हैं ये 5 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हर हाल में बाहर करना चाहती है.
1.रीस टॉपले

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रील टॉपले मौजूद हैं. मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2025 में ने 75 लाख में खरीदा था. हालांकि उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन एक ही मैच में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया कि मुंबई इंडियंस रोने के लिए मजबूर हो गई. दरअसल, रील टॉपले ने पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उन्होंने तीन ओवर में 40 रन खर्च कर दिए थे. लिहाजा, एमआई रील टॉपले को रिलीज कर सकती है.
2.रॉबिन मिंज

दूसरा नान लिस्ट में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज का नाम शामिल हैं. मुंबई इंडियंस ने रोबिन मिंज को आईपीएल 2025 में 65 लाख रूपये में खरीदा था. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. लेकिन नीलामी में आखिरकार मुंबई (Mumbai Indians) ने उन्हें 65 लाख की रकम देकर टीम में शामिल किया. आईपीएल 2025 में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन इन 2 मुकाबलों में रोबिन सिर्फ 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना पाए. इसलिए एमआई उन्हें रिलीज करने जा रही है.
3.मुजीब उर रहमान

लिस्ट में तीसरे नंबर परअफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शामिल हैं. अफगानिस्तान के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ को मुंबई इंडियंस ने अल्लाह ग़ज़नफ़र के रिप्लेसमेंट के रूप में 2 करोड़ रूपये में टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ 1 मुकाबला खेला था. अब उनका मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा रिलीज होना तय माना जा रहा है.
4. दीपक चाहर

लिस्ट में चौथे नंबर पर 33 साल के दीपक चाहर हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में 9 करोड़ 25 लाख में रुपये में खरीदा था. हालांकि उनका प्रदर्शन औसत था, उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट लिए थे. हालांकि बीते सीजन उन्हें चोट का भी सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से एक मैच में वह मुंबई इंडियंस के लिए काफी महंगे साबित हुए थे. बता दें कि 4 ओवरों में 47 रन देकर भी एक विकेट पाने में चाहर असफल रहे थे.
5.मिचेल सेंटनर

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2025 में 2 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था. वह 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रमुख स्पिनर थे. बता दें कि मिचेल सेंटनर ने 13 मैचों में 7.92 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे. जो कि उनका शानदार प्रदर्शन था. इसके बावजूद रिपोर्ट्स हैं कि, मुंबई सेंटनर को रिलीज करके किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ से 30 करोड़ होगी वैभव सूर्यवंशी की सैलरी, आईपीएल 2026 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल
IPL 2026 से पहले RCB में मचा भूचाल, मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को छोड़ बाकी सबको किया बाहर
