रोहित शर्मा को रिलीज करेगी मुंबई इंडियंस?
दरअसल, सुरेश रैना ने हाल ही में आईपीएल रिटेंशन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कहा कि रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी के साथ बना रहना चाहिए. हालांकि रैना ने इस की वजह भी बताई. उन्होंने आगे कहा कि, एमआई को रोहित शर्मा को रिलीज नहीं करना चाहिए, उन्हें सबसे पहले रिटेन कर लेना ठीक रहेगा. क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस को कई बार चैंपियन बनाया है. वहीं, सुरेश रैना ने दीपक चाहर का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें भी रिटेन करना चाहिए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट को भी अपने साथ रखना चाहिए. वो शानदार खिलाड़ी हैं. वो लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं टीम को इसका फायदा मिलेगा.’
क्या सच में मुंबई इंडियंस से बाहर हो रहे हैं रोहित शर्मा?
𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है! 💙 pic.twitter.com/E5yH3abB4g
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 30, 2025
रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़कर केकेआर में शामिल होने की अफवाहें फैली हुई थी. अब एमआई ने खुद इन अफवाहों को खत्म करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. X पर पोस्ट करते हुए MI ने लिखा, 𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है! इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने सभी अफवाहों पर रोक लगा दी है. नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी के अनुसार, रोहित शर्मा के सालों चला आ रहा रिश्ता तोड़ने का उनका कोई मन नहीं है.
आईपीएल में कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा ने जहां टीम इंडिया के लिए कई यादार पारी खेली और शानदार करियर बनाया. वहीं आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी हैं. हिटमैन ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. वह 2011 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के टी20, टेस्ट के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 272 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.73 की औसत से 7046 रन बनाए, और दो शतक जड़े.
ये भी पढ़ें: वनडे से भी बाहर होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? BCCI ने दिया अल्टीमेटम
