Musheer Khan : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था। धाकड़ क्रिकेटर आज से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-बी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान पहली पारी में वह बुरी तरह से फ्लॉप हो गए और अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। दूसरी तरफ उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने शतक लगाकर टीम की पारी संभाली, जिसके बाद से उनके बल्लेबाजी की खूब तारीफ की जा रही है।
Musheer Khan ने खेली शतकीय पारी
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले चरण में इंडिया-ए और इंडिया-बी (IND-A vs IND-B) के बीच खेले जा रहे मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया-बी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 94 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए, जिसके बाद धाकड़ खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने 227 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के पारी को संभाला। इस पारी के दौरान मुशीर के बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी निकले, इस दौरान उन्होंने नवदीप सैनी की साथ 102 रनों की अटूट साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें : “घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि…”, ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान
फ्लॉप साबित हुए कई स्टार खिलाड़ी
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले चरण के मुकाबले की बात करें तो इंडिया-ए की टीम के ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कई बड़े नाम कुछ खास नही कर सके और बहुत जल्द पवेलियन वापस लौट गए। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 30 रन बना सके और टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन सिर्फ 13 रन का ही योगदान दे सके। जबकि युवा बैटर सरफराज खान केवल 9 रन तथा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केवल 7 रन जोड़ सके, वहीं वाशिंगटन सुंदर शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए।
इस मुश्किल परिस्थिति में मुशीर खान (Musheer Khan) एक छोर से डटे रहे और अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को बढ़ाया और दिन समाप्त होने तक तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के साथ नाबाद रहे। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप ने भी मुशीर का अच्छा साथ निभाया 74 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर वह भी क्रीज पर डटे हुए है।