Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अचानक से बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim) के अंदर स्टॉर फुटबॉलर रोनाल्डो की आत्मा घुस गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया की उन्हें काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर एक आसान जित दर्ज की है। ऐसा करते ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। हालांकि, बांग्लादेशी खिलाड़ी का इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बीच मैदान फुटबॉलर बने Mushfiqur Rahim
दरअसल, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim) ने फुटबॉलर बनने की कोशिस में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर उन्हें हसीं का एक पात्र बना दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की पारी के दौरान 16वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की पहली गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन उनके बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा स्टंप्स की ओर जानें लगी थी। तभी उन्होंने अपना विकेट बचाने की कोशिश में गेंद से फुटबॉल खेलने की कोशिश शुरू कर दी, जिस वजह से वह अपना पैर स्टंप्स में मार बैठे और विकेट गंवा दिया। जिसके चलते उन्हें मात्र 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा था।
Mushfiqur tries football to prevent getting bowled. Doesn’t work 🫢
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/K8wdWDnWAa— FanCode (@FanCode) September 26, 2023
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे का हाल
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था। जहां बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 171 रन बनाए थे। जिसे चेस करने उत्तरी न्यूजीलैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से 91 गेंद बाकि रहते ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे विल यंग, 70 रनों की शानदार पारी खेली थी।