Names Of These 9 Players Of Team India Have Been Finalized For T20 World Cup.
Names of these 9 players of Team India have been finalized for T20 World Cup.

Team India: इन दिनों भारत समेत पूरे क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की धूम मची हुई है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिती इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटे हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) फैंस से वादा कर चुके हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस मेगा इवेंट को जीत कर दिखाएगी। मगर इसके लिए बेहद जरुरी है कि चयनकर्ता सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चुनाव करें। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 9 भारतीय खिलाड़ियों के नाम कन्फर्म किए जा चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 9 खिलाड़ी

Team India
Team India

दरअसल, एनडीटीवी ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अजीत अगरकरकी अगुवाई वाली चयन समिती टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम भारतीय स्क्वाड (Team India) को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है। चयनकर्ताओं ने उन 8 खिलाड़ियों की सूची में तैयार कर ली है, जिनका आगामी मेगा इवेंट में खेलना तय है। सूत्र ने बताया

“वर्ल्ड कप की टीम के चयन का मुख्य आधार उनका आईपीएल का प्रदर्शन है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में हालात पूरी तरह से अलग होने वाले हैं। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि खेल के अलग-अलग हिस्सों में खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया है। अजीत अगरकर सलेक्शन कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ ज्यादातर मैचों के लिए स्टेडियम जा रहे हैं और खिलाड़ियों की छंटनी कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें :  IPL 2024 के बीच में इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज का हुआ निधन, ले चुके थे टेस्ट क्रिकेट में एक समय सबसे ज्यादा विकेट

इन 8 खिलाड़ियों के नाम हुए पक्के

Team India
Team India

बीसीसीआई सूत्र ने उन 8 खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा किया, जिन्हे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में चुना जाना तय है। ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए वर्तमान समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम समझते हैं। इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके चयन को लेकर सलेक्टर असमंजस हैं।

इन खिलाड़ियों की जगह तय नहीं

Team India
Team India

बोर्ड के सूत्र ने बताया कि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अच्छा खेल तो दिखा रहे हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टीम (Team India) में शामिल करने को लेकर असमंजस में हैं और इनके ऊपर करीब से नजर बनाए हुए हैं। ये मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शिमव दुबे, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं मयंक यादव, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, मोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को लेकर भी सलेक्शन कमेटी अपना मन बना चुकी है। इन्हे टीम (Team India) में जगह मिलना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : “नाम दिनेश, काम विशेष”, दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया गजब प्यार