&Quot;सभी को उनसे सीखना चाहिए&Quot; टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन
"सभी को उनसे सीखना चाहिए" टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन

IND vs AUS: कंगारू स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के आगे भारतीय बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन लायन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। क्योंकि नाथन ने पुजारा को अब तक टेस्ट में सबसे अधिक बार आउट किया है। जिससे वह भी अब बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं। पुजारा को खुद भी शायद विश्वास नहीं होगा कि वह नाथन से कितनी बार आउट हो चुके हैं। लेकिन, उनको इतनी बार आउट करने के बाद भी नाथन ने पुजारा की तारीफ की है।

कही दिल छु लेने वाली बात

&Quot;सभी को उनसे सीखना चाहिए&Quot; टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन
“सभी को उनसे सीखना चाहिए” टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन

आपको बताते चलें कि तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कि तारीफ में नाथन लायन ने कहा कि,

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह गाबा में उछाल ले रही पिच है या फिर इंदौर में घूम रही पिच है, वह (पुजारा) एक तरीका ढूंढता है। मुझे लगता है कि बहुत सारे लड़के और लड़कियां उनकी (पुजारा) बल्लेबाजी के तरीके को देखते हैं और उससे बहुत कुछ सीखते हैं। उसे सलाम।”

इस दौरान उन्होंने यह अभी कहा कि यह भी मायने नहीं रखता कि मैं किस विकेट पर खेल रहा हूं। यदि मैं किसी को रक्षात्मक खेलने के लिए मजबूर कर सकता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं। मुझे लगता है मेरी गेंदबाजी का राज यही है कि मैं प्रयास करता हूं कि खिलाड़ी मेरे विरुद्ध लंबे समय तक ‘डिफेंड’ करता रहे। इसका अर्थ यह है कि मैं सही लाइन एवं लेंथ में बॉल फेंक रहा हूं।

13 बार पुजारा को किया आउट

&Quot;सभी को उनसे सीखना चाहिए&Quot; टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन
“सभी को उनसे सीखना चाहिए” टीम इंडिया के लिए काल बने नाथन लायन ने पुजारा की तारीफ, बताया टर्न लेती पिच पर कैसे उन्होंने बानए रन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने कुल 13 बार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट में आउट कर चुके हैं। जिससे वह अब टेस्ट फॉर्मेट में पुजारा को सबसे अधिक बार आउट करने वाले बॉलर भी बन गए हैं। आज भी चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन 59 रनों के स्कोर पर पुजारा ने की नाथन गेंद पर पीछे की ओर शॉट खेलना चाहा, मगर स्लिप में खड़े स्मिथ ने शानदार कैच लपक लिया। जिससे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की दोनों पारी भी खत्म हो गई और अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला है।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: अश्विन-उमेश की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लेकिन बल्लेबाजों हुए फ्लॉप, तो भारत पहुंचा हार की दहलीज पर

टीम इंडिया के कप्तान बनने के लायक नहीं है यह 5 खिलाड़ी, कर देंगे भारतीय क्रिकेट का बेड़ा गर्क