बीसीसीआई ने जब से वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है, तभी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक केवल उसी के बारे में चर्चा हो रही है। कभी गलत खिलाड़ियों के चयन को लेकर तो कभी अचानक किसी खिलाड़ी को एंट्री दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो रखा है। लेकिन, इस बीच नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने टीम इंडिया (Team India) में चयन होने के बाद बड़ा खुलासा किया है। वास्तविकता यह भी है कि भारतीय टीम में मौजूदा दौर में अच्छे खिलाड़ियों का अकाल पड़ चुका है, भारत के पास बढ़िया प्लेइंग 11 बची ही नहीं है।
नवदीप सैनी को विदेश में भेजा आमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। नवदीप सैनी ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम से उन्हें बुलावा आएगा। वे इस खबर को सुनकर सबसे ज्यादा सरप्राइज्ड रह गए। नवदीप सैनी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ष 2021 में डेब्यू किया था और इसी साल अपना आखिरी टेस्ट भी खेला।
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने के बाद नवदीप सैनी ने कहा कि मैं यहाँ (इंग्लैंड में) काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं। मैं जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा था, मुझे टीम में शामिल किए जाने कि यह खबर सुनने को मिली। सच कहूं तो मुझे तो मुझे जरा सी भी उम्मीद नहीं थी। मैं आईपीएल के दौरान भी ड्यूक्स बॉल से ही ट्रेनिंग ले रहा था।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी जोड़ रखी थी आस

गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने भारतीय टीम (Team India) में वापसी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी आस लगा रखी थी, उन्होंने इस मामले में कहा कि मैंने सोचा था शायद नेट बॉलर के रूप में अथवा स्टेंड बाय के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का हिस्सा बन जाऊं। नवदीप सैनी ने आगे कहा कि उम्मीद है कि वेस्टइंडीज जाने से पहले कम से कम मैं यहाँ पर एक मैच खेल लूंगा। इससे मेरी अच्छी तैयारी भी हो जाएगी। वेस्टइंडीज के लिए मेरा यह दूसरा दौरा होने वाला है। मुझे पिछली बार टीम में खेलने का अवसर नहीं मिला था। मैं वहां की कंडीशन को बेहतर ढंग से जानता हूं, वहां की पिच स्लो है।
इसे भी पढ़ें:- ‘अब पता लगा कि..’ राम भगवान का मजाक बना रही आदिपुरूष पर वीरेंद्र सहवाग ने साधा निशाना, प्रभास और मुंतशिर की भी लगाई क्लास
टीम इंडिया को मिल गया रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, फ़िटनेस-फ़ील्डिंग में जड्डू को करता फेल