Naveen-Ul-Haq-Gave-A-Strange-Statement-On-His-Fight-With-Virat-Kohli

Naveen ul Haq: बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से पटखनी देकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 272/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 35 ओवर में ही चेज कर लिया।

वहीं, इस मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) का आमना- सामना देखने के लिए भी फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन विराट और नवीन ने अपने पुराने गिले-शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगा लिया। इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद अफगानी खिलाड़ी ने किंग कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की।

विराट कोहली के साथ झगड़े पर Naveen ul Haq ने दिया बयान

Naveen-Ul-Haq And Virat Kohli
Naveen-Ul-Haq And Virat Kohli

क्रिकेट फैंस को लगा था कि अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) के बीच फिर से मैदान पर गहमा गहमी देखने को मिल सकती है, लेकिन नजारा ठीक इसके विपरीत देखने को मिला। इतना ही मैच के बाद नवीन ने विराट से साथ अपने झगड़े पर खुल कर बात की। नवीन ने कहा कि मैदान पर होने वाली घटनाएं मैदान तक ही सीमित रहती हैं। लोगों ने इस विवाद को जबरदस्ती बड़ा बना दिया। उन्होंने कहा,

“मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया। उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: उठाई टीशर्ट, माता-पिता का चूमा टैटू, फिर आसामन में देखकर जोड़े हाथ, फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया जश्न 

मैदान में दोनों के बीच बातचीत का भी खुलासा

Naveen-Ul-Haq And Virat Kohli
Naveen-Ul-Haq And Virat Kohli

मैच के दौरान जब विराट और नवीन (Naveen ul Haq) के बीच कुछ बातचीत भी होती नजर आई। मुकाबला सम्पन्न होने के बाद नवीन इस बातचीत पर भी खुलासा किया। अफगानी खिलाड़ी ने कहा कि कोहली ने उनसे पुरानी बातें भूल जाने को कहा और उन्होंने भी इसका समर्थन किया। नवीन ने बताया,

“कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए। मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गई हैं।”

24 साल के नवीन उल हक़ ने दिल्ली के क्राउड द्वारा उन्हें कोहली के नाम से ट्रोल किए जाने पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा,

“विराट कोहली बहुत अच्छे इंसान हैं। दिल्ली उनका घरेलू मैदान है और क्राउड उनके होमटाउन के खिलाड़ी का समर्थन कर रहा था, इसलिए वे ‘कोहली – कोहली’ के नारे लगा रहे थे।”

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश

"