Nepal-Lost-Even-After-Three-Super-Overs

Nepal : सोचिए, एक टीम आखिरी ओवर में मैच बराबर कर दे, फिर दो-दो सुपर ओवर में हार न माने और तीसरे सुपर ओवर तक मुकाबले को खींच ले… लेकिन फिर भी हार जाए! कुछ ऐसा ही हुआ नेपाल (Nepal) के साथ, नेपाली टीम ने जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन तीसरे सुपर ओवर में वो एक टीम के सामने टिक नहीं सका, जिसने क्रिकेट इतिहास का पन्ना हमेशा के लिए बदल दिया। यह मैच ऐसा था, जहां हर ओवर एक कहानी बन गया।

अंतिम ओवर में Nepal ने मैच सुपर ओवर में पहुंचाया

Nepal

दरअसल यह ऐतिहासिक मुकाबला ग्लासगो  में नेपाल (Nepal) और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया, 152 रनों का पीछा कर रही नेपाल की टीम को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। नंदन यादव ने 4, 2, 2 और एक और चौका लगाकर मुकाबला पहले सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

पहले सुपर ओवर में नेपाल (Nepal) के कुशल भुर्तेल ने दो छक्के और एक चौका लगाकर 19 रन बना डाले। जवाब में नीदरलैंड्स के माइकल लेविट और मैक्स ओ’डाउड ने भी जबरदस्त जवाब दिया। ओ’डाउड ने अंतिम दो गेंदों पर 6 और 4 जड़कर मुकाबले को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी, सरफराज के भाई की भी टीम में हुई एंट्री

तीसरे सुपर ओवर में टूटा नेपाल का सपना

दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने 17 रन बनाए। नेपाल की ओर से रोहित पौडेल और दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और मुकाबला फिर से बराबरी पर ला दिया। अंतिम गेंद पर ऐरी ने काइल क्लेन को छक्का जड़कर तीसरा सुपर ओवर तय कर दिया।

लेकिन तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के जैक लायन-कैशे ने चमत्कार कर दिया। उन्होंने पौडेल और रूपेश सिंह को आउट कर नेपाल को शून्य पर समेट दिया। इसके बाद लेविट ने संदीप लामिछाने की गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर नीदरलैंड्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

कैसे शुरू हुआ और कहां जाकर थमा ये रोमांच

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए, जिसमें टीज़ी निडामानुरु (35) और विक्रमजीत सिंह (30) ने अहम योगदान दिया। नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने ने 3 विकेट और नंदन यादव ने 2 विकेट झटके।

जवाब में नेपाल की शुरुआत डगमगाई लेकिन कुशल भुर्तेल (34) और रोहित पौडेल (48) ने पारी को संभाला। डेनियल डोरम ने 3 विकेट लेकर नेपाल की रफ्तार थामी, लेकिन नंदन यादव और रूपेश सिंह की देर से आई आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को सुपर ओवर तक खींचा।

पहले और दूसरे सुपर ओवर में दोनों टीमें बराबर रहीं, लेकिन तीसरे सुपर ओवर में नेपाल बिना खाता खोले ढेर हो गया और नीदरलैंड्स ने जोरदार छक्के के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।ऑफस्पिनर जैक लायन घातक गेंदबाज़ी और लेविट का छक्का निर्णायक मोड़ साबित हुए।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, अभिमन्यु को मिला डेब्यू, करूण, कुलदीप, सिराज…..

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...