टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा
टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा

टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा ∼

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में नई 5 सदस्यीय चयन समिति का ऐलान कर दिया। हालांकि एक बार फिर से चेतन शर्मा को समिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, पांच सदस्यीय समिति की इस टीम में एक नाम ऐसा भी शामिल है जो काफी समय से सुर्खियां में छाया हुआ है। दरअसल, इन पांच सदस्यों में चेतन शर्मा के अलावा सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरत, सलिल अंकोला (Salil Ankola) और शिवसुंदर दास का नाम शामिल हैं।

चयन समिति में सलिल अंकाेला का नाम सुनकर सभी हैरान हैं और वह इनके बारे में जनाना चाहते हैं। चो चलिए इस लेख के जरिये सलिल अंकोला के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Salil Ankola ने भारतीय क्रिकेट से की अपनी शुरूआत

टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा
टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा

दरअसल, 5 सदस्यीय चयन समिति में सलिल अंकाेला (Salil Ankola)  एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। खास बात यह है कि सलिल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ की थी, लेकिन वह ज्यादा दिन तक क्रिकेट में नहीं टिक पाए। महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलिल अंकोला एक तेज गेंदबाज थे और उन्होंने भारत के लिए अंत 13 और टेस्ट में सिर्फ 2 विकेटर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 20 वनडे और एक टेस्ट मुकाबला खेला था।

हालांकि इस दौरान उन्होंने वनडे मुकाबले में 13 और टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन अंकोला का करियर उस समय खत्म हो गया जब 997 में उन्हें बोन ट्यूमर के बारे में मालूम हुआ।

सलिल अंकाेला ने बोन ट्यूम के बाद बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा
टीम इंडिया के नए सेलेक्टर Salil Ankola ने अपने लुक से मचाया तहलका, संजय दत्त के साथ फिल्म में किया काम, अब बने चयन समिति का हिस्सा

बता दें कि बोन ट्यूमर होने के बाद जब सलिल अंकाेला (Salil Ankola) ने क्रिकेट से दूरी बनाई तो उन्होंने बाॅलीवुड में एंट्री ली। फिल्मी दुनिया में उनका डेब्यू भी शानदार रहा और उन्होंने संजय दत्त की मूवी कुरुक्षेत्र में कमाल का अभिनय किया। अंकाेला को इस फिल्म में इंस्पेक्टर अविनाश का अहम किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म के अलावा उन्होंने 6 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं बल्कि फिल्मों के साथ क्रिकेटर ने टीवी सीरियल्स में भी काफी काम किया।

गौरतलब है कि अंकोला की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब नशे के कारण उनकी पत्नी परिणीता के साथ रिश्ता बिगड़ गया था और 2011 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि तलाक के बाद तनाव से जूझ रही उनकी पत्नी ने 2013 में आत्महत्या कर ली। वहीं, अपनी पत्नी की मौत से अंकोला डिप्रेशन का शिकार हो गए और उन्हें रिहैब सेटर जाना पड़ा। लेकिन कहते है न बुरे समय के बाद अच्छा समय भी आता है और आज  सलित अंकाेला संघर्षों से जूझ कर भारतीय सीनियर टीम के नए सेलेक्टर बन गए हैं।

 

यह भी पढ़िये: औंधे मुंह गिरकर सूर्यकुमार यादव ने लगाया सबसे अनोखा शॉट, श्रीलंका खिलाड़ियों ने पकड़ लिया अपना सिर, वायरल हुआ VIDEO

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज, हार्दिक पांड्या के लिए भी कह गए बड़ी बात

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...