वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन(Nikolas Pooran) इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा में बने हुए है। हाल ही में वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ने अमेरिका में आयोजित किये गए मेजर क्रिकेट लीग के फाइनल में अपनी टीम एमआई न्यूयार्क की तरफ से खेलते हुए फाइनल मुकाबले में धुंआधार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में 137 रन जड़ दिए। निकोलस पूरन (Nikolas Pooran) की इस पारी की बदौलत उनकी टीम एमआई न्यूयार्क ने फाइनल मुकाबले में सीएचएल आर्कस को 7 विकेट से शिकस्त देकर मेजर क्रिकेट लीग (MLC) का पहला ख़िताब अपने नाम किया। वहीं, वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी जितना अपनी बल्लेबाजी को लेकर फेमस है उनता ही वह अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं।
फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है निकोलस पूरन और मिगुएल कैथरीन की स्टोरी
स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन (Nikolas Pooran) और उनकी पत्नी मिगुएल कैथरीन (Miguel Kathrin) दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। मिगुएल कैथरीन और क्रिकेटर निकोलस पूरन दोनों ने एक साथ पढाई किया था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और बाद में यह दोस्ती प्यार के रिश्ते में बंध गई। निकोलस पूरन(Nikolas Pooran) और मिगुएल कैथरीन ने एक दूसरे को करीब 6 सालों तक डेट किया। उसके बाद जाकर शादी की थी। पहले दोनों ने साल 2020 में एक-दूसरे के साथ सगाई की थी तथा दोनों साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गए। पिछले साल इन दोनों लव बर्ड्स को एक लड़की हुई थी,जिसका नाम दोनों ने अलायरा रक्खा है।
सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो शेयर करती हैं मिगुएल कैथरीन
वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन(Nikolas Pooran) की पत्नी मिगुएल कैथरीन(Miguel Kathrina) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर आये दिन बोल्ड फोटोज शेयर करके फैंस के बीच में छा जाती है। पूरन की बीवी की बोल्ड तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। उनकी खूबसूरती के दीवाने पुरे विश्व में है। मिगुएल कैथरीन की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पूरन की पत्नी मिगुएल कैथरीन को बिकनी बहुत पसंद है और वह अपना बिकनी लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती है।
फिटनेस में एक्ट्रेस को भी मात देती है मिगुएल कैथरीन
निकोलस पूरन की बीवी मिगुएल कैथरीन (Miguel Kathrina) अपनी फिटनेस का खास ध्यान देती है। एक बच्ची की मां बनाने के बाद भी वह बेहद ग्लैमरस लगती है,फिटनेस के लिए उनकी जागरूकता तारीफ के काबिल है। मिगुएल कैथरीनकी फिटनेस देखकर कोई एक्ट्रेस भी मात खा जाए। मिगुएल कैथरीन (Miguel Kathrina) को घूमना बेहद पसंद है, वह दुनियाभर में निकोलस पूरन के साथ ट्रेवल करती है। साथ ही उन्हें आईपीएल मैचों के दौरान पति निकोलस पूरन को चीयर करते हुए भी देखा जाता है। मिगुएल कैथरीन को स्वीमिंग पूल के किनारे समय बिताना भी अच्छा लगता है,पूरन और मिगुएल कैथरीन दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार का इजहार करते रहते है।
पूरन के मुश्किल हालात में मिगुएल कैथरीन ने दिया था उनका भरपूर साथ
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन (Nikolas Pooran) का जब 19 साल के थे,उस समय वह प्रैक्टिस करके कार से घर लौट रहे थे। तभी निकोलस पूरन की कार का किसी दूसरे कार के साथ एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में निकोलस पूरन के कार के ऊपर एक दूसरी कार चढ़ गई। जिसके चलते निकोलस पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के समय ही पूरन बेहोश हो गए थे,जब उनको होश आया,उस समय अस्पताल में उनका डॉक्टर इलाज कर रहे थे।
इस दौरान मिगुएल कैथरीन (Miguel Kathrina) ने निकोलस पूरन को भरपूर सहयोग प्रदान किया और रिकवर होने में बहुत मदद किया था। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में और गहराई आ गई और बाद में चलकर दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर लिया। वर्तमान समय में निकोलस पूरन (Nikolas Pooran) और मिगुएल कैथरीन एक-दूसरे और अपनी एक बच्ची के साथ खुशहाल जीवन जी रहे है।
ये भी पढ़े : VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर ने देवधर ट्रॉफी में मचाया कोहराम, घातक गेंदबाजी करते हुए सचिन के लाल ने झटके इतने विकेट