No Player Will Be Able To Break These 5 Big Records In World Cup History In World Cup 2023

Top-5 Unbreakable Records Of World Cup history: वर्ल्ड कप के इतिहास में खिलाड़ियों ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बना रखे हैं, जिन्हें इस वर्ल्ड कप (World Cup) भी तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत अगले महीने 5 अक्टूबर से होगी। इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की टीम के साथ भिड़ेगी। आइए एक-एक करके उन सभी पांचों रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

1. World Cup के इतिहास में ग्लेन मैक्ग्रा के सबसे ज्यादा विकटों का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा वर्ल्ड कप इतिहास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में हिटमैन का नाम भी शामिल 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे किसी के लिए भी इस वर्ल्ड कप तोड़ पाना नानुमकीन है। मैक्ग्रा के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने यह कारनामा 39 मैचों में किया था। जिसे इस वर्ल्ड कप भी तोड़ पाना नामुमकिन है। क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के म‍िशेल स्टार्क पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक कुल 49 विकेट लिए हैं। अगर उनकी टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी तो शायद वह ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

2. सच‍िन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा वर्ल्ड कप इतिहास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में हिटमैन का नाम भी शामिल 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह साल 1992 वर्ल्ड कप से लेकर 2011 वर्ल्ड कप के बीच कुल 6 बार टूनामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुल 45 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2278 रन बनाए थे। जिसे कोई भी बल्लेबाज आसानी से नहीं तोड़ सकता है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप रन बनाने के मामले में साकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक कुल 1146 रन बनाए हैं। जिसके चलते उनके लिए या किसी भी बल्लेबाज के लिए एक वर्ल्ड 1000 से ज्यादा रन बना पाना नानुमकीन है।

3. कुमार संगकारा का वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा वर्ल्ड कप इतिहास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में हिटमैन का नाम भी शामिल 

श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में लगातार चार शतक लगाने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मामूली बात नहीं है। हालांकि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान यह रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश जरूर की थी। मगर वह सिर्फ तीन शतक ही लगा सके थे। संगकारा ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के ख‍िलाफ लगातार शतक जड़ा था।

4. रोह‍ित शर्मा का एक वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा वर्ल्ड कप इतिहास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में हिटमैन का नाम भी शामिल 

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। हिटमैन ने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 5 शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। जिसे किसी के लिए भी तोड़ पाना आसान नहीं है। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुल 4 शतक जड़े थे।

5. सच‍िन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकेगा वर्ल्ड कप इतिहास के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, लिस्ट में हिटमैन का नाम भी शामिल 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम एक वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है। हालांकि साल 2007 वर्ल्ड कप में मैथ्यू हेडन ने 659 बनाकर पूरी कोशिश की थी की वह ये रिकॉर्ड तोड़ सकें मगर ऐसा नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, चहल-अर्शदीप की हुई वापसी, तो जडेजा बने कप्तान

"