1.एमएस धोनी
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Non Vegetarian Indian Cricketers) मांसाहारी भोजन के बहुत ज्यादा शौकीन हैं. हालांकि माही अपनी हाइट का बहुत ध्यान रखते हैं. अगर वह खेल नहीं रहे होते हैं तो बटर चिकन, चिकन टिक्का और मटन करी विद राइस खाते हैं. यह उनका फेवरेट फूड है.
2. शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Non Vegetarian Indian Cricketers) को नॉन-वेजिटेरियन खाना बेहद पसंद है. उन्हें चिकन व मेमने (lamb) का सेवन करना पसंद है. लेकिन गिल को जापानी फूड भी अच्छा लगता है. खासतौर से उन्हें सुशी काफी भाता है.
3. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Non Vegetarian Indian Cricketers) को चिकन बहुत पसंद है. पंत को मांस-मछली में बटर चिकन खाना बहुत पसंद है. लेकिन दिसंबर 2022 की गंभीर दुर्घटना के बाद पंत ने रिकवरी के दौरान वेजटेरियन बन गए थे. उन्होंने कई महीनों तक सिर्फ खिचड़ी ही खाई थी.
4. सूर्यकुमार यादव
5. श्रेयस अय्यर
लंबे-चौड़े कद काठी वाले श्रेयस अय्यर (Non Vegetarian Indian Cricketers) नॉन-वेजिटेरियन हैं. उनका फेवरेट फूड चिकन, लैम्ब और मछली है. वह अपने प्रोटीन इनटेक को पूरा करने के लिए ग्रिल्ड चिकन, मछली और अंडे लेना पसंद करते हैं. इसलिए वह अपने भोजन में नियमित तौर से ग्रिल्ड मछली, लैम्ब और देसी भोजन भी लेते हैं.
6. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Non Vegetarian Indian Cricketers) खुद को ह शाकाहारी बताते हैं. लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मांस-मछली खाने की बात भी कबूली थी. वही, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रोहित शर्मा अंडे और डेयरी उत्पादों का सेवन रोज करते हैं.
ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, अब ये युवा खिलाड़ी संभालेगा कमान
