Not-Getting-Confirmed-Tickets-In-Trains-During-Holi-Adopt-This-Method-Of-Irctc-Tatkal-Trains-Booking

IRCTC Tatkal Trains Booking: होली का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रहने वाले छात्र और कामकाजी लोग छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर आते हैं। इस दौरान कई लोग ट्रेन से भी यात्रा करते हैं. फिलहाल होली के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ है और कन्फर्म टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप कंन्फर्म टिकट (IRCTC Tatkal Trains Booking)  बुक कर सकते हैं। इस तरीके से आपके टिकट के कन्फर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

IRCTC Tatkal Trains Booking के लिए स्पेशल ट्रैन करें चयन

Railways

होली के मौके पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अगर आपका टिकट कन्फर्म (IRCTC Tatkal Trains Booking) नहीं हुआ है तो आप इन ट्रेनों में टिकट बुक करने का प्रयास कर सकते हैं। इन ट्रेनों में भीड़ कम होती है और आपकी टिकट कन्फर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. रेलवे 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के रूट पर चलाई जा रही हैं. अगर आप इन ट्रेनों में टिकट बुक करने की कोशिश करेंगे तो पूरी संभावना है कि आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा और आप आसानी से यात्रा कर पाएंगे।

विकल्प सुविधा का इस्तेमाल करें

Railways

अगर आपको होली के समय कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आप विकल्प स्कीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. ये विकल्प कई ट्रेनों के लिए उपलब्ध हैं. इस विकल्प के जरिए आप सीधे की बजाय एक जगह उतरकर दूसरी ट्रेन में चढ़ सकते हैं. अगर आपको इस विकल्प से भी टिकट नहीं मिलता है तो आप तत्काल विकल्प भी देख सकते हैं। हालाकिं, तत्काल में में आपको तुरंत टिकट नहीं मिलते हैं. इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट कन्फर्म किया जाता है।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने जसप्रीत बुमराह को किया नाराज, उनके सबसे बड़े दुश्मन को टीम में किया शामिल

बुमराह को कड़ी टक्कर देगा 17 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2024 से पहले MI में हुआ शामिल, वर्ल्ड कप में मचा चुका है तहलका