Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का बेस्ट ऑलराउंडर

Not Hardik Pandya! Irfan Pathan Named This Player As India'S Best All-Rounder.
Not Hardik Pandya! Irfan Pathan named this player as India's best all-rounder.

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में नए स्टार प्लेयर का नाम बताया है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 135 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की और बल्ले से 53 रन बना अपना योगदान दिया. अब इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि मैनेजमेंट को अब इस खिलाड़ी को लगातार मौका देना चाहिए. चलिए तो जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी…….

Irfan Pathan ने किस खिलाड़ी को कहा हार्दिक से अच्छा ऑलराउंडर ?

दरअसल, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया मैनेजमेंट को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा, “नितीश कुमार रेड्डी ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से भी फिफ्टी जड़ी और वाशिंगटन सुंदर की जगह अच्छा प्रर्दशन किया. अब मुझे लगता है कि श्रृंखला के पहले मुकाबले से ही उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए था.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने नितीश की तारीफ में उन्हें हार्दिक पांड्या से भी अच्छा ऑलराउंडर घोषित कर दिया. उन्होंने आगे कहा, अगर वह आगे की सीरीज में फेल भी होते हैं, तो कोच और मैनेजमेंट को उन्हें सपोर्ट करते रहना चाहिए. वह हार्दिक के बाद टीम इंडिया के लिए अच्छे ऑलराउंडर साबित होंगे.

नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का बेस्ट ऑलराउंडर

नितीश कुमार रेड्डी ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में एक शतक की मदद से 396 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 8 विकेट भी झटके हैं. इसके अलावा, उन्हें 4 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिनमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 4 मैचों में 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं. 

जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को रूलाया, उसी के लिए विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, गिफ्ट में दी खास चीज

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...