Not Pant And Sanju But This 38 Year Old Player Will Be The Wicketkeeper Of Team India In T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। ये वीडियो गुरुवार को खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का है। मैच के दौरान जब आरसीबी का एक खिलाड़ी बल्लेबाज़ी कर रहा था तो रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद से ही लग रहा है 1 जून से खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को छोड़ ये खिलाड़ी बाज़ी मार जाएगा।

इस खिलाड़ी का T20 World Cup खेलना हुआ पक्का

T20 World Cup

आईपीएल 2024 के 25वें मुक़ाबले में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 230.43 के स्ट्राइक रेट से 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। डीके की इस पारी के दौरान रोहित शर्मा उनसे खूब मज़े ले रहे थे। रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को कहा शाबाश डीके! फिर बोले- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप। रोहित शर्मा का ये कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया के कप्तान का दिनेश कार्तिक पर ऐसे कमेंट करने से ये माना जा रहा है कि उन्होंने सबको इशारों ही इशारों में ये बता दिया कि इस बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विकेटकीपर के तौर पर संजू, पंत या ईशान नहीं बल्कि डीके ने बाज़ी मार ली है।

MI vs RCB: 6,6,6,6 वानखेड़े में गरजा रजत पाटीदार का बल्ला, चौकों छक्कों की बारिश करते हुए जड़ा तूफानी अर्धशतक

 T20 World Cup में हुकुम का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी

T20 World Cup

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक हर मैच में अपनी छाप छोड़ रहें है। डीके ने अबतक इस सीजन 6 मैचों में 190 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। आपको बता दें आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर ही इस खिलाड़ी ने टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई थी। अब अगर इनके टी 20 में आंकड़ों की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 60 मैचों में 142.62 स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए है। अगर डीके आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो इनका टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में जाना पक्का है।

ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत ने CSK-GT का बिगाड़ा खेल, तो RCB की बन गई रेल, टॉप-4 में अब ये टीमें सबसे आगे

"