Team India : टेस्ट फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने के दावेदार हैं लेकिन मैनेजमेंट किसे और आगे किस रणनीति के साथ कप्तान बनाना चाहती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा,
लेकिन इस वक्त एक ऐसा धुरंधर भी टीम इंडिया में मौजूद है जो रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है. यह ना ही तो शुभमन गिल है, न ही ऋषभ पंत और ना ही जसप्रीत बुमराह है. यह एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पहले भी अपनी लीडरशिप में कमाल किया हैं.
Team India: ये खिलाड़ी बनेगा टेस्ट टीम का कप्तान
हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं 33 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है. अच्छी बात यह है कि वह विवादों से हमेशा दूर रहते हैं और टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल काफी अच्छा है. इस खिलाड़ी ने अब तक 58 टेस्ट मैचो में 3257 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 8 शतक दर्ज है.
साल 2014 में ही उन्होंने टेस्ट डेब्यू जरूर किया लेकिन आज भी टेस्ट टीम में वह नियमित स्थान नहीं बना पाए हैं. हाल ही में अपनी लय में वापसी करते हुए राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ महत्वपूर्ण पारी जरूर खेली जिस कारण उनका आत्मविश्वास मजबूत है और उन्हें कप्तानी मिल सकती है, जिनके पास आईपीएल में भी टीम के कप्तानी करने का अनुभव है.
कप्तानी के हैं मजबूत दावेदार
केएल राहुल के पास अब तक तीन टेस्ट मैचो में कप्तानी करने का अनुभव है जिसमें से दो मैचो में उन्होंने जीत दिलाई है. अच्छी बात यह है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वह टीम मैनेजमेंट की पहली च्वाइस भी लगते हैं. ऐसे में अगर केएल राहुल को आने वाले दिनों में टेस्ट की कप्तानी दी जाएगी, तो यह बिल्कुल भी हैरानी भरी बात नहीं होगी.
भारत की ओर से तीन टेस्ट मैचो में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कप्तानी की थी जिन्हें विराट कोहली की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी सौंपी गई .उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर भी टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया.
Read also: फैंस के लिए आया एक और भूचाल, रोहित के बाद विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास!