Nz-Vs-Pak-Before-The-Match-Against-Pakistan-New-Zealand-Included-This-Dangerous-Fast-Bowler-In-Team
nz-vs-pak-before-the-match-against-pakistan-new-zealand-included-this-dangerous-fast-bowler-in-team

NZ vs PAK: गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 32 दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 190 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की इस बड़ी हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं।

अब पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड कप अगले चरण में जाना है, तो 4 नवंबर को न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा। वहीं, कीवियों को भी सेमीफाइनल में जाने के लिए इस मैच को जीतना होगा। शायद कीवियों को इस बात का एहसास पूरी तरह से है और उन्होंने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बेहद ही खतरनाक तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है।

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ घातक गेंदबाज

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 नवंबर को खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच एक तरह से नाकआउट मैच है और दोनों के लिए जीत बेहद जरूरी है। इसी क्रम में कीवियों ने मुकाबले से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को अपने खेमे में शामिल कर लिया है।

साढ़े 6 फ़ीट से भी लम्बे काइल जैमीसन अपनी घातक बाउंसर से बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें स्क्वाड में शामिल कर न्यूज़ीलैंड ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वे हर हाल में इस मैच को जीतना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई

चोटिल मैट हेनरी का स्थान लेंगे काइल जैमीसन

Matt Henry
Matt Henry

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ कर ही जाना पड़ा। हेनरी के चोटिल होने का खामियाजा कीवी टीम को भरना पड़ा। आखिरी के ओवरों में हेनरी विकेट लेने के काबिलियत रखते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आखिरी के ओवरों में जमकर रन बनाए।

हालांकि, मैट हेनरी अभी पूरी तरह से वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन ऐसी किसी भी अनहोनी से बचने के लिए न्यूज़ीलैंड ने उनके कवर के रूप में काइल जैमीसन को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। अब न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) और पाकिस्तान के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

"