इन भारतीय खिलाड़ियों का ‘मोटापा’ बन गया है उनके खराब प्रदर्शन की वजह, जिसका खामियाजा Team India को हार से चुकाना पड़ा∼
खिलाड़ियों के जीवन में फिटनेस बेहद ही महत्वूर्ण होती है। या यू कहे की खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उनकी फिटनेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। किसी भी खेल में लगातार बने रहने के लिए फिट रहना बेहद ही जरूरी है। बता दें कि टीम इंडिया में ऐसे ही कई खिलाड़ी है जो आज भी अपनी फिटनेस से सभी को हैरान करते हैं। उन्हीं में से एक टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में फिटनेस की अलग ही परिभाषा निर्धारित की है।
किंग कोहली ने अपनी फिटनेस से साबित किया है कैसे एक खिलाड़ी अपनी फिटनेस से हारी हुई बाजी को भी जीत सकता है और फिटनेस के क्या मायने है। वहीं, टीम इंडिया में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल जगत में अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी फिटनेस भारतीय टीम के (Team India) लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आज हम इस आर्टिकल के जरिये उन खिलाड़ियों के बारे में ही बताने वाले हैं, जो अपने खेल से ज्यादा अपनी खराब फिटनेस के कारण हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। तो चलिए भारतीय टीम (Team India) के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1.रोहित शर्मा

इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का, जो हमेशा ही अपनी खराब फिटनेस की वजह से खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। भले ही उन्होंने अब तक कितना ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन वह खेल से ज्यादा खराब फिटनेस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। बता दें कि रोहित को महाराष्ट्र की प्रसिद्ध डिश वड़ा-पाव के नाम से भी जाना जाता। ये नाम उनकी सुस्त पारी के कारण और उनके मोटापे की वजह से रखा गया है। वहीं, काफी समय से रोहित अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करने की शुरूआत तक नहीं की है।