West Indies Out Of Odi World Cup, Now These 4 Teams Will Fight To Reach Super 10
West Indies out of ODI World Cup, now these 4 teams will fight to reach Super 10

ODI World cup 2023: दो बार एकदिवसीय विश्व कप (ODI World cup 2023) अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम बीते दिनों स्कॉटलैंड से हार कर 2023 विश्वकप की दौर से बाहर हो चुकी है। सुपर 10 में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को हर हालत में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी थी लेकिन इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से गंवा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली हार के बाद अब चार ऐसी टीमें है जिनके पास सुपर दस में अपनी जगह बनाने का मौका है और यह टीमें मैदान में अपना सब कुछ झोंकती हुई नजर आ रही है। लिहाजा, ये देखना होगा की एकदिवसीय विश्व कप (ODI World cup 2023) में कौन सी टीमें अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है।

जिंबाब्वे और श्रीलंका पहुंच सकती है सुपर दस में

वेस्टइंडीज हुई वनडे वर्ल्ड कप से बाहर, अब इन 4 टीमों में होगी सुपर 10 में पहुंचने की भिड़त 

श्रीलंका की टीम के पास सुपर 10 (ODI World cup 2023)में जगह बनाने का शानदार मौका है। रविवार को चल रहे मुकाबले में अगर श्रीलंका जिंबाब्वे को हरा देती है तब सुपर 10 में उसका जगह स्थान पक्का हो जाएगा। अगर जिंबाब्वे के खिलाफ श्रीलंका को हार मिली जाती है फिर उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी उसके बाद उसकी जगह सुपर 10 में पक्की हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जिंबाब्वे की टीम को अगर श्रीलंका के खिलाफ मात मिल जाती है तब हर हालत में उसे स्कॉटलैंड को हराना होगा जिसके बाद ही उसकी सुपर दस की उम्मीद बरकरार रह पाएगी क्योंकि नेट रन रेट (0.752) के मामले जिंबाब्वे की टीम काफी पीछे है।

रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया का हो जाएगा वेस्टइंडीज जैसा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

स्कॉटलैंड की उम्मीदें भी है बरकरार

Odi World Cup 2023
Odi World Cup 2023

वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हराने वाली स्कॉटलैंड के पास भी 2023 विश्व कप के सुपर-10 (ODI World cup 2023) में पहुंचने का शानदार मौका है। स्कॉटलैंड अगर अपने बचे हुए दोनों मुकाबले को जीत लेती है और रविवार को चल रहे मुकाबले में अगर श्रीलंका जिंबाब्वे को हरा देती है तो स्कॉटलैंड भी सुपर दस में पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अगर जिंबाब्वे इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तब ऐसे में जिंबाब्वे, श्रीलंका और स्कॉटलैंड के 8 अंक हो जाएंगे और ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा।

सुपर 10 के लिए चौथी टीम नीदरलैंड हो सकती है जिसके तीन मुकाबले में 2 पॉइंट है और उसे सुपर 10 में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबले हर हालत में जीतने होंगे। नीदरलैंड को अपने दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि उसका नेट रन रेट 0.560 माइनस में है ऐसे में ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ यह टीम सब कुछ झोंकती नजर आएगी।

ये भी पढ़े: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल, गरीब बच्चों के आश्रम के लिए दान किए लाखों रूपये  

"