Ajinkya Rahane: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी कमर कस रही है। उन्हें टूर्नामेंट का अपना पहला मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। बतौर मेजबान इस बार टीम इंडिया को ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए चयनित स्क्वाड में भी काफी दमख़म नजर आ रहा है।
वहीं, वर्ल्ड कप से दूर अन्य भारतीय खिलाड़ी भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इसी क्रम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी एक एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले रहाणे अब एक अलग रूप में नजर आने वाले हैं।
Ajinkya Rahane को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
एक तरह भारत में वर्ल्ड कप जैसा मेगा टूर्नामेंट खेला जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत में घरेलू क्रिकेट भी जारी है। 16 अक्टूबर से सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का भी शुभारंभ होने जा रहा है। 20 ओवर प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच सर्विसेज और सिक्किम के बीच खेला जाएगा।
35 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को एक बार फिर इस डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2022 के फाइनल में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ही हिमांचल प्रदेश को 3 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब एक बार फिर उनसे ऐसी ही लीडरशिप की उम्मीद की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री
Ajinkya Rahane ने आईपीएल 2023 में भी मचाया था धमाल
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा रिलीज़ कर दिया गया था। इसके बाद ऑक्शन में 50 लाख रूपए की कीमत में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने दल में शामिल किया। सीएसके के लिए यह काफी फायदे का सौदा साबित हुआ।
रहाणे ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सीजन के 14 मुकाबलों में 172.49 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट और 32.60 की औसत से 326 रन बनाए। वहीं, रहाणे के ओवरआल आईपीएल करियर में पर नजर डालें, तो उन्होंने 123.42 के स्ट्राइक रेट और 30.99 की औसत से 172 मुकाबलों में 4400 रन बनाए हैं।