Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जहां पहले एंटरटेनमेंट के लिए सभी फैंस बस थिएटर जाना ही उचित समझते थे तो वहीं अब लोग OTT प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रहे हैं। जहां सभी फिल्मों की डिमांड होती है फिर चाहे बात रोमांस की हो या एक्शन की। ओटीटी हर अंदाज में दर्शकों का मनपसंदीदा बनता जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच कई वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जो अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती है। आइए एक नजर डालते हैं उन इंडियन एक्ट्रेसेस पर एक नजर जिन्होंने वेब सीरीज में अपने बोल्ड सीन से खूब सुर्खियां बटोरीं।

फ्लोरा सैनी और अन्वेषी जैन

Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फेमस एडल्ट ओटीटी सीरीज (OTT) ‘गंदी बात’ (Gandii Baat) के कई सीजन आ चुके है। इस सीरीज के लेटेस्ट सीजन में एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी और अन्वेषी जैन ने अपने बोल्ड लेस्बियन सीन से खूब सनसनी फैलाई थी। बता दे फैंस हर बार इस सीरीज के हर सीजन का बड़ी बेताबी से इंतजार करते हैं, जो कि आते ही वायरल होने लगते हैं।

त्रिधा चौधरी

Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

त्रिधा चौधरी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ओटीटी(OTT )प्लेटफॉर्म से खूब नाम कमाया। वह कई वेब सीरीज में नजर आईं। वेब सीरीज ‘आश्रम 2’ (Aashram 2) में बोल्ड इंटीमेट सीन्स देकर सुर्खियों में आईं थी। एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरें साझा कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के एक बेहद बोल्ड बेडरूम वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जिसमें वो पार्टनर संग रोमांस फरमाती देखी जा रही हैं।

सयानी गुप्ता

Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

कई वेब सीरीज (OTT )में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगा एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें फोर मोर शॉट्स के दो सीजन में सयानी गुप्ता पहली बार इतने बोल्ड सीन देते नजर आई थीं।

कियारा आडवाणी

Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

फिल्मों में मास्टर्बेशन सीन सिर्फ मेल एक्टर्स पर ही नहीं फिल्माए गए बल्कि अभिनेत्रियों से भी ऐसे सीन करवाए गए।करण जौहर की लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी ने सेल्फ प्लेजर एक्ट किये थे। इस सीन को लेकर कियारा आडवाणी लंबे समय तक लाइमलाइट में रही थी।

नैना गांगुली

Ott पर इन एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर पार की सभी हदें, जानें किन-किन के नाम शामिल?

नैना गांगुली काफी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह वेब सीरीज चरित्रहीन में भी नजर आई थीं। इस सीरीज में नैना अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।