टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत को मिली हार के बाद टीम में बड़े बदलाव होने शुरू हो गए है। जहां बीते शुक्रवार को पूरी चयनकर्ता समिति को बर्खास्त किया गया है। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बनाने की मांग की जाने लगी है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैड से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को टी20 का स्थाई कप्तान बनाने की मांग की जा रही है। वहीं इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फैंस भड़क उठे हैं।
Salman Butt ने Hardik Pandya के कप्तान बनने पर जताई असहमति
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नया कप्तान बनाने की मांग लगातार उठ रही है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने इस फैसले पर असहमति जताई है और उन्होंने ऐसे लोगों पर भी निशाना साधा है जो हार्दिक को कप्तान बनाना चाहते है। गौरतलब है कि बट ने इस मुद्दे पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के जरिये कहा कि,
“मुझे नहीं पता कौन लोग उन्हें कप्तान के रूप में देख रहे हैं और कौन ऐसे सपने देख रहा है। उनके पास टैलेंट है और वह आईपीएल में सफल रहे हैं। रोहित शर्मा भी आईपीएल में पांच-छह बार सफल रह चुके हैं। यदि टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में रोहित ने रन बनाए होते तो लोग इस तरह के बदलाव की बात ही नहीं कर रहे होते।”
भारत में लोग होते है ज्यादा भावुक
सलमान बट (Salman Butt) का यह भी मानना है कि भारत में लोगों की आदत है कि वह जल्द ही कुछ होते ही बड़े
“लोग केवल अपनी राय देना चाहते हैं और इसी कारण वे कप्तान बदलने की मांग करने लगते हैं। वर्ल्ड कप में केवल एक ही टीम को जीतना होता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अन्य टीमों का प्रदर्शन खराब रहा।”
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ही कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई को हार्दिक पर पूरा भरोसा है। ऐसे में बहुत जल्द पंड्या T20 फॉर्मेट में भारत के परमानेंट कप्तान के रूप में भी नजर आने वाले है।
यह भी पढ़िये :