ब्रेकिंग न्यूज़- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, सेमीफाइनल में एंट्री दिलाने वाला यह खिलाड़ी हुआ बाहर

T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 राउंड में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (PAK) के बीच गुरुवार (3 नवंबर) को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (PAK) की शुरूआत ही बेहद बेकार रही है। ऐसे में टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर नजीब सूमरो ने इस खबर की पुष्टि की है।

Fakhar Zaman हुए टीम से बाहर

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए इन दोनों ही मैचों में फखर (Fakhar Zaman) को मौका नहीं मिला था। हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया था। इन दौरान उन्होंने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली थी। गौतरलब है कि फखऱ जमान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी नहीं चुना गया था। लेकिन उस्मा कादिर के चोटिल होने के कारण उन्हें  टीम में शामिल किया गया था। वहीं डॉक्टर नजीब ने फखर जमान के बाहर होने की खबर के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि,

“नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फखर जमान का घुटना मुड़ गया था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को देनी होगी कड़ी टक्कर

ब्रेकिंग न्यूज़- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, सेमीफाइनल में एंट्री दिलाने वाला यह खिलाड़ी हुआ बाहर

बता दें कि पाकिस्तान (PAK) की टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है। हालांकि दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। इसी एक जीत के साथ पाकिस्तान (PAK) की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पांचवें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए हर हाल में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को शिकस्त देनी होगी।

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। गौरतलब है कि टेम्बा बावुमा की आगुवाई वाली टीम सुपर 12 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद बांग्लादेश और भारत को करारी मात दी है।

 

यह भी पढ़िये :

विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे KL Rahul को आखिरकार न्यूजीलैंड सीरीज में क्यों दिया गया आराम? बीसीसीआई के अधिकारी ने किया खुलासा|

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Shubhman Gill ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 22 गेंदों में खेली शतकीय पारी|