Pak Vs Eng: Gus Atkinson Beats Pakistan Bowlers
PAK vs ENG

PAK vs ENG: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच से इतर आज से ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबला भी शुरू हुआ। फ़िलहाल दोनों टीमें श्रृंखला का एक – एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में वे यह निर्णायक मैच (PAK vs ENG) जीतने के लिए भरकस कोशिश करेंगे। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से यह कोशिश साफ नजर भी आई।

PAK vs ENG: गेंदबाज ने जड़े रन

Jamie Smith
Jamie Smith

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर उनके लिए यह निर्णय कुछ सही नहीं बैठा। पहला विकेट 56 रन पर गिरने के बाद इंग्लिश टीम को लगातार झटके लगे और 32.1 ओवर तक उनका स्कोर 118/6 हो गया। मगर इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ और गस एटकिंसन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 105 (165) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

यह भी पढ़ेंसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

PAK vs ENG: एटकिंसन ने छुड़ाए छक्के

Gus Atkinson And Jamie Smith
Gus Atkinson And Jamie Smith

अक्सर अपनी गेंदबाजी (PAK vs ENG) को लेकर चर्चाओं में रहने वाले गस एटकिंसन ने पाकिस्तानी स्पिनर्स की जमकर खबर ली। उन्होंने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली। दूसरी तरफ से स्मिथ ने 119 बॉल में 5 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 89 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 267 रन बनाकर सिमट गई।

PAK vs AUS: ऐसा है मैच का हाल

England
England

पाकिस्तान के लिए पहली पारी (PAK vs ENG) में सभी 68.2 ओवर स्पिनर्स ने डाले। साजिद खान ने 29.2 ओवर में 128 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 6 विकेट झटके, जबकि नोमान अली को 3 और ज़ाहिद महमूद को 1 सफलता हासिल हुई।

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। दिन खत्म होने तक 23 ओवर के बाद उनका स्कोर 73/3 है। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 14 (27), सैम अयूब 19 (36) और कामरान गुलाम 3 (9) रन बनाकर आउट हो गए। फ़िलहाल कप्तान शान मसूद 16*(32) एवं सऊद शकील 16* (34) रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ेंIPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

"