बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत 
बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत 

शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) की रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 श्रंखला का पहला मैच खेला गया। इस मैच में घरेलू टीम पाकिस्तान ने करीब 88 रनों से शानदार जीत भी दर्ज की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। पाकिस्तान की टीम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में मेहमान न्यूजीलैंड टीम मात्र 94 ही रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान मैच में हारिस रऊफ ने 4 विकेट लिए और उन्होंने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

रऊफ ने 4 विकेट

बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत 
बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के लिए इस मैच में फास्ट बॉलर हारिस रऊफ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रऊफ ने 3.3 ओवर में केवल 17 रन देकर चार विकेट भी चटका लिए। इससे पहले बल्लेबाज़ी में मेजबान पाकिस्तान की ओर से युवा बल्लेबाज सईम अय्यूब ने मात्र 28 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की उम्दा पारी भी खेली थी।

वहीं विस्फोटक बल्लेबाज फखर ज़मान ने भी 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से टीम के लिए 47 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मिले 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ओपनर चाड बोवेस ने केवल 01 रन और तीन नंबर के बल्लेबाज़ विल यंग मात्र 02 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डैरिल मिचेल 11 रन और स्वयं कप्तान टॉम लाथम 20 रनों पर ही पवेलियन लौट गए।

6 रनों के भीतर गिरे 5 विकेट

बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत 
बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप, तो हारिस ने चार विकेट लेकर तोड़ी न्यूज़ीलैंड की कमर, 88 रनों से पाकिस्तान ने पहले टी20 में दर्ज की बड़ी जीत

PAK vs NZ: गौरतलब है कि इसके बाद मार्क चैपमैन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और जेम्स नीशम ने भी इस पिच पर 2 चौके और एक छक्का ठोका। मगर यह दोनों ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। नीशम 8 गेंदों में 15 रन तो वहीं चैपमैन 27 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। 88 रनों पर न्यूजीलैंड की टीम के पांच विकेट हाथ में थे, मगर इसके बाद केवल छह रनों के भीतर ही मेहमान टीम ने अपने बाकी के पांच विकेट भी खो दिए और पूरी की पूरी टीम मात्र 94 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

 

इसे भी पढ़ें:- कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दिग्गज की वापसी के बाद कुछ ऐसी हैं दोनों टीमें

शतक बनाने के लालच में हैरी ब्रूक ने की बेईमानी, वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा