Pakistan-Announces-Playing-Xi-Before-Match-Against-Team-India-In-Asia-Cup-2023

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के मुकाबलें का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस कर रहे है। टीम इंडिया इन दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित कन्डीशनिंग कैंप में अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वहीं पाकिस्तान की टीम हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में 3 ओडीआई मैचों की सीरीज जीतकर आ रही है। एक तरफ जहां टीम इंडिया अभी भी अपने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंतित है,वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने अपनी सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन को चुन लिया है। पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के अपने पहले दोनों मुकाबलों के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को चुन लिया है। यही प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया के खिलाफ दिख सकती है।एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने प्लेइंग XI में भारत के 5 बड़े दुश्मनों को दी जगह, खतरनाक 3 गेंदबाजों की भी हुई एंट्री

टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

Team India

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का मुकाबला एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान कि टीम अपने देश में एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में नेपाल के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला बुधवार 30 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान कि टीम इस बार के एशिया कप में पूरी मजबूत रणनीति के साथ उतर रही है। पाकिस्तान कि टीम ने एशिया कप 2023 के लिए अपने सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव भी कर लिया है। जो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में भी कुछ इसी प्रकार दिखेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में भी पाकिस्तान कि टीम ने अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन को उतारने का प्रयास किया था। पाकिस्तान कि प्लेइंग इलेवन पिछले साल कि एशिया कप से बहुत परिवर्तित रहेगी। जहां पिछली बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की पारी का शुरुआत कर रहे थे,वहीं इस बार वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े,,संन्यास की कगार पर खड़े इस खिलाड़ी की अचानक हुई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री, अकेले दम पर भारत को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन

इस तरह होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

 

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में होने वाले मुकाबलें में पाकिस्तान की पारी की शुरुआत इस बार बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान नहीं बल्कि इमाम उल हक और फखर जमान करेंगे। क्योंकि पिछली बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा। इस बार बाबर आज़म नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखेंगे और मोहम्मद रिजवान नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे. नम्बर 5 पर सलमान अली आगा और 6 पर इफ्तिखार अहमद बल्लेबाज़ी करेंगे। उसके बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ गेंद और बल्ले दोनों के साथ पाकिस्तान को जिताने का प्रयास करेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के कंधे पर होगी। पाकिस्तान कि यह प्लेइंग इलेवन सबसे मजबूत दिखाई देती है और इस टीम से टीम इंडिया को जीतना आसान नहीं होने वाला है।

पाकिस्तान की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में संभावित प्लेइंग इलेवन :

इमाम उल हक,फखर जमान,बाबर आजम(कप्तान),मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),सलमान अली आगा,इफ्तिखार अहमद,शादाब खान,मोहम्मद नवाज़,शाहीन अफरीदी,नसीम शाह,हारिस रउफ

यह भी पढ़े,,आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगरकर ने टी20 की घोषणा, जडेजा को मिली कप्तानी, बुमराह उपकप्तान, 6 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...