T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को एडिलेड ओवल ग्रांउड पर नीदरलैंड्स (Netherlands) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे ने 117 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स ने महज 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य पूरा किया। दूसरी ओर इस हार के बाद जिम्बाब्वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है। वहीं पाकिस्तान को इस हार से बड़ा फायदा हुआ है। ऐसे में क्या है अंक तालिका के समीकरण ? आइए जानते हैं…….
Zimbabwe ने टॉस जीत कर चुनी पहले बल्लेबाजी

दरअसल जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर के छक्के छुटा दिए। वहीं जिम्बाब्वे ने शुरूआती 6 ओवरों में 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन सीन विलियम्स (28) और सिकंदर रजा (40) ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की।
गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी खिलाड़ी अपना खास योगदान नहीं दे पाया और पूरी टीम 19.2 ओवर में ही 117 रन पर सिमट गई। वहीं नीदरलैंड्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मीकरन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। बास डी लीडे, वान बीक और ग्लोवर ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

वहीं 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी नीदरलैंड्स की ओर से स्टीफन मायबर्ग (8) जल्द ही आउट हो गए। लेकिन मैक्स ओ’डॉड ने 47 गेंद पर 52 रन और टॉप कूपर ने 29 गेंद पर 32 की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई। हालांकि कूपर के आउट होने पर मैक्स ने बाकी के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं कुछ ओवरों में नीदरलैंड्स के एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 18वें ओवर में टीम को जीत मिल पाई। इस जीत के बाद भले ही नीदरलैंड्स को कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन जिम्बाब्वे का खेल जरूर बिगाड़ दिया। वहीं इससे पाकिस्तान पर बड़ा फर्क पड़ा है।
जिम्बाब्वे की हार से पाकिस्तान को हुआ फायदा

बहरहाल, उम्मीद की जा रही थी कि इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ही जीत हासिल करेगी। लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी। हालांकि इस जीत के बाद भी नीदरलैंड्स पॉइट्स टेबल में छठें नंबर पर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे के हार जाने पर सीधे तौर पर पाकिस्तान को फायदा हुआ है। शानदार नेट रन रेट होने की वजह से पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो पाक टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है। लेकिन अगर टीम इंडिया हार जाती है तो इससे बाबर आजम की आगुवाई वाली टीम की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
यह भी पढ़िये :