Pakistan-Cricket-Board-Is-Unhappy-With-Babar-Azam-And-Shaheen-Afridi-Took-This-Strict-Action

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, न टीम के अंदर और न ही टीम के बाहर। टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच सही तालमेल नहीं बैठ रहा है. हाल ही में टीम का कप्तान भी बदला गया है. टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद (Shan Masood) को कप्तानी दी गई है. लेकिन अब तक दोनों कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और टी20 फॉर्मेट के कप्तान शाहीन अफरीदी पर नाराजगी जताई है.

Pakistan Cricket Board जताई नाराजगी

Babar Azam And Shaeen Afridi

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) खिलाड़ियों की सोशल मीडिया गतिविधियों के प्रति अपने दृष्टिकोण में फेरबदल करने की तैयारी कर रहा है। यह फैसला पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मौजूदा टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फैंस के साथ लाइव सवाल-जवाब सत्र में भाग लेने के बाद आया है।
कप्तानी गंवाने के बावजूद, ‘एक्स’ पर बाबर आजम के सेशन ने काफी ध्यान आकर्षित किया, जिसमें 20,000 से अधिक फैंस ने भाग लिया। इसी तरह, शाहीन शाह अफरीदी के सवाल-जवाब सत्र ने लगभग 4,000 फैंस को आकर्षित किया। हालाकिं, पीसीबी ने अपने संबंधित एजेंटों द्वारा आयोजित इन सोशल मीडिया इंटरैक्शन के साथ आगे बढ़ने के खिलाड़ियों के फैसले पर नाराजगी जाहिर किया है.

खिलाड़ियों और बॉर्ड के बीच नहीं बन रही बात

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) पिछले साल से सोशल मीडिया के इस्तेमाल और विदेशी टी20 लीगों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) से जुड़े मुद्दों पर खिलाड़ियों के साथ विवादों में घिरा हुआ है। बार-बार बोर्ड चेयरमैन बदलने से खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच स्पष्टता की कमी हो गई है. नवनियुक्त चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कथित तौर पर खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और पिछले कुछ महीनों में सभी इंटरव्यू और सभी सोशल मीडिया गतिविधियों की एक प्रति के बारे में विवरण मांगा है।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन को इस बात की सजा दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने किया साफ़ अब कभी नहीं होगा उनका टीम में चयन

युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 

"