पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होने ग्रुप स्टेज के 9 में से केवल 4 मैच जीते, जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी और वे सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। हालांकि, अब इससे आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है और नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज की अगुवाई वाली चयनसमिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) की घोषणा की।
‘परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है स्क्वाड’

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने स्क्वाड का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया है। उन्होने कहा,
“हमने पिचों को ध्यान में रखा है और टीम में अधिक तेज गेंदबाज जोड़े हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैनेजमेंट तीनों टेस्ट मैचों में टीम संयोजन में कोई भी कमी महसूस न हो।”
उन्होने आगे कहा, “इस साल की शुरुआत में श्रीलंका में अपनी सफलता के बाद, पाकिस्तान ने ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की वास्तव में अच्छी शुरुआत की है। हमें उम्मीद है कि टीम इस लय को ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखेगी। हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में सफलता पाने के लिए सभी जरुरत के सभी संसाधन हों।”
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
शान मसूद करेंगे बतौर कप्तान अपने करियर की शुरुआत

वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) से खेल के सभी प्रारूपों की कप्तानी से सन्यांस का ऐलान कर दिया। इसके बाद पीसीबी के द्वारा शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बतौर कप्तान शान मसूद का पहला मिशन होगा।
आपको बता दें कि दौरे से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए टीम 22 नवंबर को रावलपिंडी में इकट्ठा होगी। शिविर पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 28 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद खिलाड़ी लाहौर जाएंगे और वहां से 30 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर तक पर्थ स्टेडियम में, दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में, जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है –

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और सरफराज अहमद।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश