This Veteran Of Pakistan Injured His Fellow Player By Kicking Him On The Middle Of The Field
This veteran of Pakistan injured his fellow player by kicking him on the middle of the field

Pakistan Cricket: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टूर्नामेंट से बाहर होने के टीम में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। बाबर आज़म अब किसी भी प्रारूपों पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी नहीं करेंगे। शान मसूद को टेस्ट प्रारूप का, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को टी20 प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई है।

इसी बीच एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे पाकिस्तान को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पुराने कप्तान ने नए कप्तान शान मसूद को लात मारकर चोटिल कर दिया। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

पुराने कप्तान ने नए कप्तान को किया घायल

Babar Azam
Babar Azam

दरअसल, पाकिस्‍तान कप के दूसरे सेमीफाइनल में कराची व्‍हाइट और मुल्‍तान के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज से टकराकर चोटिल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी।

इस घटना की वीडियो सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कराची के लिए खेल रहे शान और सरफराज मिड-ऑफ के पास विपरीत दिशा से कैच लेने के लिए दौड़ते हैं और दोनों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो जाती है। टक्कर के बाद सरफराज तो उठ जाते हैं, लेकिन मसूद उठने में असमर्थ दिखे। इसके बाद मसूद को स्पोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान ही छोड़ना पड़ जाता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

गंभीर नहीं है शान मसूद की चोट

Shan Masood
Shan Masood

कराची की टीम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुरुआती स्कैन में टखने में कोई गंभीर चोट नहीं दिखी है। हालांकि उन्हें अभी वो दर्द से परेशान हैं। पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर है कि शान को चोट गंभीर नहीं है, क्योंकि उन्हें इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। बतौर टेस्ट कप्तान मसूद की यह पहली श्रृंखला होगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर तक पर्थ स्टेडियम में, दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में, जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम