T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर लगातार बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद स्कॉटलैंड को मौका मिला, और अब खबरें हैं कि पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 का बायकॉट कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि पाकिस्तान की जगह कौन-सी टीम खेलेगी। तो आइए जानते है…..
बांग्लादेश के बाद T20 World Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान!

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से यह साफ किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में खेलने को लेकर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी। भारत में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से बांग्लादेश से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अब बांग्लादेश का समर्थन करते हुए पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय बना हुआ है। ऐसे में अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है या बायकॉट करता है, तो आईसीसी को तुरंत उनकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल करना होगा, ताकि टूर्नामेंट का 20-टीम फॉर्मेट बरकरार रहे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान भी नहीं खेलेगा टी20 WC 2026, सामने आया बड़ा अपडेट
इस टीम को मिल सकता है मौका
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 से बाहर होता है, तो युगांडा (Uganda) को रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर शामिल किया जा सकता है। आईसीसी की मौजूदा प्रक्रिया के मुताबिक, जिस टीम की रैंकिंग और हालिया प्रदर्शन सबसे बेहतर होता है, उसे प्राथमिकता दी जाती है। युगांडा इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।
आईसीसी जल्द लेगी फैसला
आपको बता दें, वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अगर किसी टीम को रिप्लेस करना होता है, तो आईसीसी सबसे पहले टीम की रैंकिंग देखती है। स्कॉटलैंड के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। आईसीसी आखिरी फैसला रैंकिंग के आधार पर ही लेती है। फिलहाल युगांडा की टीम आईसीसी रैंकिंग में 21वें स्थान पर है, ऐसे में अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो रैंकिंग के आधार पर युगांडा को मौका मिल सकता है। भले ही युगांडा रीजनल फाइनल के जरिए क्वालीफाई नहीं कर पाया हो, लेकिन रिप्लेसमेंट के मामलों में आईसीसी रैंकिंग को ही प्राथमिकता देती है।
Uganda is ready to replace Pakistan in T20 WC 😜 pic.twitter.com/YFyq2pN1aS
— 𝘿𝙚𝙚𝙥𝙖𝙠 𝘾𝙝𝙖𝙪𝙝𝙖𝙣 (@foreverblackcap) January 24, 2026
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं ये 5 हिंदू क्रिकेटर्स, लिस्ट में शिव भक्त भी शामिल
